Faridabad News : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भडाना के नेतृत्व में आज सेक्टर-50 डबुआ कालोनी, उडिय़ा कालोनी, नगंला एन्कलेव पार्ट-2, कपड़ा कालेानी, जवाहर कालोनी खण्ड बी, सुन्दर कालोनी के लोगों व सौ मीटर बचाओं सर्घष समिति ने सेक्टर-12 स्थित जिला उपायुक्त कार्यालय और नगर निगम मुख्यालय पर जोरदार हल्ला बोला। इस मौके पर महिलाएं, वूद्व और युवा ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर वहां पहुंच थे और उन्होनें सौ मीटर हमारा है, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र जिन्दाबाद के नारे लगाए। विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त को बताया कि सौ मीटर के दायरे में आने वाले हजारों लोगों ने अपना पेट काट काट कर छोटे से आशियाने बनाए है,लोगों के जीवनभर की पूंजी इन मकानों में लगी है यदि इन्हें यहां से उजाड़ा गया तो हजारों परिवार बेघर हो जाएगें और उन्हें आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ सकता है। नगेन्द्र भड़ाना ने जिला उपायुक्त से मांग की कि वायु सेना स्टेशन को अरावली में शिफ्ट किया जाए या फिर इन लोगों को बाजार भाव से जमीन का मुआवजा व उनकी कन्सर्टक्षन की लगात उन्हें दी जाए। इसके अलावा इन लोगों के लिए एक अलग सेक्टर विकसित किया जाए उसके बाद इन्हें उसमें बसाया जाए। नगेन्द्र भड़ाना ने यह भी मांग रखी कि सौ मीटर क्षेत्र में एक शिविर लगाकर इनका दाखिला रिकार्ड किया जाए। नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि सौ मीटर के लोग निश्चिन्त रहें,न्यायालय का हम सम्मान करते है लेकिन लोगों के हितों की रक्षा की जाएगी और एक भी ईट नहीं हटने दी जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने सौ मीटर बचाओं सर्घष समिति के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री जी से चंडीगढ़ में मिलवाया था और मुख्यमंत्री ने भी विश्वास दिलाया था कि जनता के हितों की रक्षा की जाएगी। इससे पहले यह सभी लोग नगर निगम मुख्यालय पहुंचे थे जहां उन्होनें नगर निगम द्वारा भेजे गए पानी,सीवरेज और हाऊस टैक्स के अनाप श्नाप बिलों के लेकर विरोध जताया। लोगों के भारी विरोध को देखते हुए संयुक्त आयुक्त संदीप अग्रवाल ने विधायक नगेन्द्र भड़ाना से निगम सभागार में आने के लिए कहा। इस मौके पर नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि नगर निगम जब सुविधाएं ही नहीं दे रहा तो बिल किस लिए भरें लोग। उन्होनें कहा कि यदि लोगों को सुविााएं दी जाएंगी तो लोग खुद ब खुद अपना बिल भरने में तेजी दिखाएगें।
इस मौके पर सौ मीटर सर्घष समिति के प्रधान महिलाल खटाना,पार्षद वार्ड-10 मनवीर भड़ाना, महाश्य दयानन्द, लच्दु भैया अखिल भारतीय हिन्दु महासभा, चेयरमेन चत्तर सिंह राणा, सरदार कमलजीत सिंह, अजय अत्री, अशोक रावल, दादी वीरवती, श्रीमति संतोष प्रधान, लक्ष्मण, सुरेन्द्र, पूर्व पार्षद गजेन्द्र पाल, मुकेश त्यागी, भोपाल खटाना, महेश पंडित, विरेन्द्र राठौर, विकास, टीका प्रधान, संजय, उषा, सुनीता, कमला, रजनी, रेखा, अनिल भड़ाना, अनंतराम, मनोज गाबा, संजय भाटिया, प्रेम भड़ाना, राजेश, विनोद भाटी, विक्रम, लकी, मांगेराम शर्मा, तेजपाल रावत व सुरेन्द्र रावत उपस्थित थे।