विधायक ने परियोजना के तहत कई गांवों में रखी सब बूस्टरों की आधारशिला

0
1249
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 28 Nov 2018 : पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि रेनीवेल परियोजना पृथला क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी क्योंकि इस परियोजना के संपूर्ण होने के बाद जहां क्षेत्र के हर गांव, हर घर में मीठा पानी लोगों को उपलब्ध होगा वहीं चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से जो शुद्ध पेयजल आपूर्ति का वायदा किया भी वह भी पूरा होगा। विधायक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आसीम आर्शीवाद से ही क्षेत्र को 186 करोड़ की रेनीवेल परियोजना की सौगात मिली है, जिसे पूरे होने के बाद इस क्षेत्र में पानी की समस्या का जड़मूल से समाधान हो जाएगा। विधायक टेकचंद शर्मा बुधवार को गांव सोफ्ता, हरफली, छपरौला व गदपुरी में रैनीवैल परियोजना के अंतर्गत सब बूस्टरों की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उपरोक्त गांवों में ग्रामीणों द्वारा विधायक टेकचंद शर्मा का फूल मालाओं एवं पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया गया। विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि जल ही जीवन है, ये कटु सत्य है आदमी बिना खाए कई दिन जिंदा रह सकता है परंतु बिना पानी घंटों गुजारना भी दुभर हो जाता है और यदि पानी खारा या पीने योग्य न हो तो उस क्षेत्र की मार्मिकता ही अलग होती है लोगों को आरओ जैसी भ्रामक मशीनों का पानी पीने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले और तुंरत बाद लोगों की बातें मेरे ध्यान में थी। मैने लोगों की अन्तर्दशा को समझते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से रैनीवैल योजना के तहत उपरोक्त मांग रखीं और उन्होंने मुझे निराश किए बिना इस योजना का समर्थन करते हुए तुरंत अधिकारियों को बुला कर इसके लिये 186 करोड की योजना तैयार कराकर नाबार्ड से मन्जूरी के लिये भिजवाई। विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि इस तरह की योजनाओं को पूरा होने में दशकों का समय लग जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देशन हमारी मेहनत रंग लाई औैर दो साल में ही ये योजना धरातल पर है। अब हर गंाव में जरूरत अनुसार पाईप लाईन डाली जायेगी व बुस्टर बनेंगे और आगामी छह महीने में ही यमुना का मीठा जल आप लोगों के घरों में पहुंच जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक टेकचंद शर्मा की प्रशंसा करते हुए इस परियोजना के लिए उनका व मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उनके इस कार्य के चलते आने वाले पीढिय़ां भी उन्हें याद रखेंगी। विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि इस परियोजना से 43 गांवों के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा वहीं उन्होंने ग्रामीणों को पानी का सदुपयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि पानी कीमती है इसलिए इसे व्यर्थ न बहाए। इस अवसर पर डॉ. तेजपाल शर्मा, रणवीर सिंह उपमण्डल अधिकारी जनस्वाथ्य विभाग, सुरेन्द सौरोत कनिष्क अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग, रूकसार वेगम सरपंच, मोहमद राजक, देवेन्द्र सरपंच, प्रतिभा सरपंच, बलराज, देवा सरपंच, मेहरचन्द, इन्द्रवीर, सुनील, सतपाल शास्त्री, जीतराम, रुपा, रमेश, इब्रिाहिम खान, रहीस खान, रूकली खान, बिजेन्द्र, सरीफ, फरीद, बावू सिंह, महमूद, शकली अहमद, नरेन्द्र, हीरा सिहं, राजपाल, किशन, फूल सिंह, ज्वहार, राजसिंह, सतबीर, देविन्द्र इत्यदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here