फरीदाबाद, 19 जुलाई। क्षेत्र की जनता ने मुझे काम करने का जो आशीर्वाद दिया, उसमें कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। बडख़ल विधानसभा में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। उक्त कथन बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने मगंलवार को मुख्यमंत्री उद्घोषणा संख्या 20949 के अंतर्गत एसजीएम नगर में मेहता चौक से लेकर कल्याणपुरी झुगगी तक बनने वाली ७७ लाख रुपए की लागत कि आर.एम.सी रोड़ के कार्य उद्घाटन करते हुए कहे। महिलाओं एवं बड़े-बुजुर्गों द्वारा नारियल फोडकऱ इस सडक़ को स्थानीय निवासियों को समर्पित किया गया। इस मौके पर विधायिका ने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र को सुंदर एवं सुसज्जित बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। क्षेत्र में जहां भी जरूरत होगी, वहां कार्य कराए जाएंगे। प्रदेश की भाजपा सरकार मनोहरलाल के नेतृत्व में एकतरफा विकास कार्य कर रही है। इसके लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी और तेजी से विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र की जो अन्य सडक़ें टूटी हुई हैं उन सडक़ों पर भी निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। पिछले लगभग 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते विकास कार्य की गति जो रुक गई थी, वह अब पटरी पर वापस लौट रही है। उन्होने कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल कि सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत एवं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के सहयोग से बडख़ल विधानसभा क्षेत्र का कोई भी कोना विकास कार्यों से अछूत नहीं रहेगा। चारों ओर कोई न कोई विकास कार्य कराया जा रहा है तथा जहां कहीं भी कोई थोड़ी-बहुत परेशानी है उसे भी दूर किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जहां कहीं भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव हैं, वो संपर्क करें, जल्द से जल्द वहां सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर उनके साथ पं. सुरेन्द्र शर्मा, सतेन्द्र पाण्डे, सुशील सेतिया, ओमप्रकाश ढ़ीगड़ा, संजय, महेंद्रू, विक्रम रावत, राकेश भण्डारी, कर्मवीर बैंसला, आर.के. अरोड़ा, एस.पी.सिंह, कपिल शर्मा, अमर नाथ अरोड़ा, डा. गुलशन भारद्वाज एवं वेद नागर सहित अन्य उपस्थित रहे।