अनखीर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
1229
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Dec 2018 : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनखीर कबड्डी  प्रतियोगिता (पंचायती) का आयोजन किया गया जिसमें भिवानी, रोहतक, फरीदाबाद, सोनीपत, गुड़गांव, पलवल, सोहना, होडल की टीमों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद अजय बैंसला, पार्षद हेमा कैलाश बैंसला, कांग्रेसी नेता मनामेहन भड़ाना, आप नेता धर्मबीर भड़ाना, बसपा नेता मनधीर सिंह मान, मनोज चौधरी, भाजपा नेता महेश फागना, समाजसेवी अनिल तंवर उपस्थित थे। इसके अलावा अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के अनुराग गुर्जर, मस्तू गुर्जर, मनीष तंवर मौजूद थे। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्य अतिथियों व अन्य गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पार्षद अजय बैंसला,पार्षद हेमा कैलाश बैंसला,कांग्रेसी नेता मनामेहन भड़ाना,आप नेता धर्मबीर भड़ाना,बसपा नेता मनधीर सिंह मान और भाजपा नेता महेश फागना ने कहा कि खेलों में अच्छा भविष्य है और खेल प्रतिभाएं इसमें मेहनत व लगन से अपने भविष्य को उज्जवल बना सकती है। उन्होनें कहा कि खेल खेलने से स्वास्थय बढ़िया रहता है। सभी जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल को भी उतना ही महत्व दे जितना पढ़ाई को देते है। उन्होनें कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। खेल में हार जीत काई मायने नहीं रखती। उन्होनें कहा कि खेल से आसपी भाईचारा बढ़ता है। उन्होनें कहा कि खेलों से नशे को हमेशा दूर रखें क्योकि नशा इंसान की जिसमानी ताकत को तो खत्म करता ही है साथ ही साथ घर में और समाज में अशांति पैदा करता है, इसलिए आज हम सभी को यह प्रण करना है कि हमे नशे के खिलाफ जोर शोर से लोगों को जागरूक करना है। इस मौके पर समाजसेवी अनिल तंवर ने कहा कि खेलो से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होनें खिलाड़ियों को आह्रवान किया कि वे खेलों में हार जीत की भावना से ऊपर उठकर पूरी तन्मयता से खेलें। उन्होनें कहा कि प्रतिर्स्पधा के इस युग में खिलाड़ियों में लगन,ईमानदारी व मेहनत करने का जज्बा होना चाहिए ताकि आगे आने वाली कठिनाईयों व समस्याओं पर वे विजय प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम के अंत में गांववासियों ने सभी गणमान्य अतिथियों को पगड़ी बांधकर व शॉल ओढ़कर सम्मानित किया। इस अवसर पर धमन,चौ.रामरतन,चौ.जगतसिंह,चौ.हसं, चौ.चन्दीराम, चौ.मेहरचन्द, चौ.गोपी, चौ.बिरम ठेकेदार, मामचन्द, पंडितरामवीर, अनिल तंवर, सुबेदार पहलवान, मुक्के पहलवान, नित्ते, अमन काले, धमी, सुम्मा, शेखर तंवर इत्यादि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here