केन्द्रीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर मनाया अपना जन्मदिवस

0
750
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Feb 2021 : केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने आज अपना 64वां जन्मदिवस सेक्टर-28 स्थित अपने कार्यालय पर भाजपा कार्यकताओं के साथ केक काटकर मनाया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, वार्ड-5 के जिला पार्षद शैलन्द्र सिंह, जिला पार्षद जगत सिंह, पार्षद सुभाष आहूजा, सतपाल भाटी(भोपानी), जिला सचिव रविन्द्र त्यागी, खेड़ी मंडल अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र नागर, किसान मोर्चा जिला सचिव विजयपाल भारद्वाज, दीपक बैंसला(मेवला), परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी), परवीन चौधरी, संजू चपराना, अजीत नंबरदार, एन.के गर्ग, एडवोकेट हरीश चपराना, बिजेन्द्र सिंह(मवई), मनोज भाटी, धरम रॉव, धर्मबीर खटाना, डॉ.सुरेन्द्र दत्ता, ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, वजीर सिंह डागर, वार्ड-24 युवा भाजपा नेता रवि भड़ाना, विनोद भाटी व सचिन शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकताओं ने पुष्प गुच्छा भेंट कर व मिठाई खिलाकर चौ.कृष्णपाल गुर्जर को जन्मदिवस की बधाई दी।

इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी, मनमोहन गर्ग, शैलेन्द्र सिंह, सतपाल भाटी, दीपक बैसंला, रविन्द्र त्यागी, ज्ञानेन्द्र नागर और विजयपाल भारद्वाज ने ईश्वर से उनकी लम्बी आयु की कामना की। उन्होनें कहा कि मंत्री कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद की आन-बान और शान है। उन्होनें कहा कि देश,समाज और संगठन में चौ.कृष्णपाल गुर्जर का समर्पण सराहनीय और अनुकरणीय है। इस अवसर पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद क्षेत्र के लोगों का प्यार हमेशा मुझे मिला है,जब विधानसभा में था तब भी ऐसा ही असीम प्यार मिला और आज भी पूरे लोकसभा क्षेत्र में समाज के लोगों का प्यार मुझे भरपूर मिला है। में तमान लोकसभा क्षेत्रवासियों का हार्दिक धन्यवाद करता हुं और आभार प्रकट करता हुं कि उन्होनें मुझे बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here