Faridabad News : फरीदाबाद भाजपा पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो के सुशासन की बात करती है और देश में से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए जोरों से काम कर रही है लेकिन दिल्ली के नजदीक एक क्षेत्र ऐसा भी है जहां पर मोदी के मंत्री के लोगों पर जमीन कब्जाने की कोशिश करने का आरोप लग रहा है।
जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली से सटे हुए फरीदाबाद की यहां बीजेपी से सांसद की सीट जीत कर मंत्री बने कृष्णपाल गुर्जर के लोगों पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है।
पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नजदीकी लोगों पर फरीदाबाद में कथित तौर पर करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास संबंधी मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए फरीदाबाद के डीसीपी से मामले में कोर्ट द्वारा जारी आदेश की पालना पर स्टेटस रिपोर्ट तलब की है कोर्ट ने यह आदेश याचिका कर्ता मेवला महाराजपुर गांव के विशंभर सिंह की ओर से मामले पर नए सिरे से दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए याचिका के मुताबिक हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस उसकी सुरक्षा नहीं कर रही है और वह उस स्थिति में नहीं है कि एक प्रभावशाली परिवार से दुश्मनी मोल ले सके।
अब देखना यह होगा कि पुलिस मोदी के मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नजदीकी लोगों पर क्या कार्यवाही करती है।