फरीदाबाद 9 मई, 2022: फरीदाबाद के सेक्टर 8 में सर्वोदय हॉस्पिटल ने 25 बेड़ से सुसज्जित एक अत्याधुनिक डिलीवरी सेंटर का उद्धघाटन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया | यह सेंटर मातृत्व के अनुभव को सुखद एवं आरामदेय बनाने को समर्पित है |
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के माननीय केंद्रीय मंत्री, श्री नितिन गडकरी ने कहा: “मैं फरीदाबाद में सर्वोदय हॉस्पिटल में इस तरह के अत्याधुनिक बर्थिंग सेंटर को देखकर बेहद खुश हूं। बच्चे को जन्म देना एक महिला के जीवन के सबसे कीमती पलों में से एक होता है। माँ और नवजात शिशु को दुनिया में सर्वोत्तम देखभाल की आवश्यकता होती है। मुझे विश्वास है कि यह अत्याधुनिक सुविधा शहर के स्वास्थ्य संबंधी इंफ्रास्ट्रचर के लिए देश में इस तरह के सर्वश्रेष्ठ केंद्रों के बराबर होगी ”
डॉ. राकेश गुप्ता, चेयरमैन, सर्वोदय हेल्थकेयर, फरीदाबाद ने कहा: “ एक महिला के लिए मातृत्व से जुड़ी यादें जीवन भर साथ रहती हैं।यह प्रीमियम बर्थिंग सेंटर इस अनुभव को सुखद बनाने और इस प्रक्रिया से जुड़ी हर छोटी बड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है | जिसमे डिलीवरी से पहले और बाद में भी होने वाली सभी जरूरतों का ख्याल रखा गया है और मरीज के परिवार की सुविधा को भी महत्व दिया गया है | इस सेंटर को बनाने में हमने ना केवल देश बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप जच्चा और बच्चा से जुडी सुरक्षा को ध्यान में रखा है | हम आशान्वित हैं कि इस सेंटर के आने से फरीदाबाद में अत्याधुनिक डिलीवरी सुविधा में एक बड़ा बदलाव आएगा |
सर्वोदय हॉस्पिटल के इस अत्याधुनिक बर्थिंग सेंटर में नवीनतम उपकरणों के साथ एक विश्वस्तरीय लेबर डिलीवरी रूम है। इस सेंटर के लिए समर्पित टीम कार्यरत रहेगी जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, डिलीवरी से पहले और बाद की देखभाल के लिए प्रशिक्षित नर्स एवं बाल एनेस्थेसियोलॉजिस्ट शामिल हैं। यह विशेष टीम डिलीवरी से पहले और बाद में देखभाल और माँ और नवजात शिशु पर व्यक्तिगत ध्यान देना सुनिश्चित करती हैं।
इसके साथ – साथ सेंटर में एक अत्याधुनिक एन.आई.सी.यू. (NICU)और सभी स्थितियों से निपटने के लिए एक ब्लड बैंक की सुविधा शामिल है। बर्थिंग सेंटर के विशाल कमरे हॉस्पिटल की नियमित हलचल से दूर एक स्वस्थ और खुशनुमा माहौल देने के लिए डिज़ाइन किये गए हैं |