केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर का 64वां जन्मदिवस भव्य रूप से मनाया गया

0
625
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Feb 2021 : नहरपार अमोलिक चौक पर वरिष्ठ भाजपा नेता शेर सिंह के कार्यालय पर आज फरीदाबाद के लोकप्रिय सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर का 64वां जन्मदिवस भव्य रूप से मनाया गया। इस मौके पर चौ. कूष्णपाल गुर्जर ने वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी,उपमहापौर मनमोहन गर्ग,दादा होराम,वेद गुप्ता,संदीप गुप्ता,रामगोपाल,सतपाल भाटी,जगत सिंह,डॉ. सुरेन्द्र दत्ता,सुमेश चंदीला,पार्षदगण व अन्य मौजिज लोगों के साथ मिलकर केक काटा। इस अवसर पर समाज के लोगों ने उन्हें तलवार भेंट की और मिठाई खिलाकर जन्मदिवस की बधाई दी।

इस अवसर पर शेर सिंह, जैजू ठाकुर व सतपाल भाटी ने कहा कि चौ.कृष्ण्पाल गुर्जर गरीब, शोषित, किसान-मजदूर,व्यापारी के साथ साथ हर वर्ग के हितैषी है। वे 36 बिरादरियों के नेता व फरीदाबाद के विकास पुरूष है। उन्होनें कहा कि हम भगवान से प्रार्थना करते है कि उन्हें हमेशा स्वस्थ रखे और उनकी दीघायु हो। इस मौके पर कूष्णपाल गुर्जर ने कहा कि ने कहा आप सभी का प्यार देखकर मुझे सुख की अनुभूति हो रही है। उन्होनें कहा कि आप सभी मेरा परिवार हो और आपको देखकर ही मुझे ताकत मिलती है। इस अवसर पर मिथलेश, कमल सिंह,सचिन शर्मा, सुरेश कुमार गर्ग, बिरेन्द्र चंदीला, सुमेश चंदीला, मोहित गर्ग, मनोज सिन्हा व मनोज भाटी सहित कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here