Faridabad News : केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे का प्रवासी, पूर्वांचल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भव्य स्वागत किया। औद्योगिक नगरी में अपने भव्य स्वागत से अभिभुत और भाव-विभोर उठे। वे सेक्टर 21ए स्थित एशियन अस्पताल के कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।
कार्यक्रम के पश्चात केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने उत्थान, बिहार विमर्श इंटरनेशनल और प्रवासी विकास परिषद द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट, पूर्वांचल एकता परिषद, हरियाणा लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन, एबीवीपी, युवा जनता दल, फरीदाबाद ब्राह्मण सभा, आदर्श समाज सहयोग समिति, विश्व ब्राह्मण महासंघ सहित एबीवीपी ने बुके, माला, शॉल और स्मृति चिंह देकर भव्य स्वागत किया। केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने कहा कि सामाजिक संगठनों का स्नेह देखकर वे भाव- विभोर हैं। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। विदेश में भारत का सम्मान बढ़ा है। वसुधैव कुटुंबकम के ध्येय से सभी का कल्याण हो रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कदम उठाए गए हैं। उन्होंने एबीवीपी की जमकर तारीफ की। छात्रों को आज का नागरिक बताया। जमकर पढऩे और अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवासी विकास परिषद के मनोज चौधरी, प्रणव शुक्ला, शिशिर सिन्हा, बी के पांडेय, पप्पू त्रिपाठी, डॉ. आर एन सिंह, धनंजय कुमार, नरेंद्र शर्मा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट के अरूण कुमार सिंह, डॉ. पी के झा, डॉ. हरिशंकर सिंह, डॉ. आर बी सिंह, रमाकांत कौशिक ,रजनीश ढींगड़ा का अहम योगदान रहा। उत्थान संस्था के संस्थापक सदस्य पदम श्री डॉ. एन के पांडेय, पदमा पांडेय, ओ पी खेतान, एम पी रूंगटा, श्रीराम अग्रवाल, वी पी सिंह, के बी दूबे, आर सी चौधरी, आर पी पांडेय विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्वांचल एकता परिषद के अध्यक्ष राजकुमार, युवा जनता यू के सचिन तंवर, कुलदीप अरोड़ा, मीना पांडेय, फरीदाबाद ब्राह्मण सभा के श्याम सुंदर कौशिक, तेज प्रकाश भारद्वाज, एडवोकेट विजय शर्मा, एडवोकेट ए सी गोयल, वैभव गोयल, एस के सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, राजीव रंजन, पंकज सिंह, डॉ. अजय तिवारी, एबीवीपी के एनआईटी नगर अध्यक्ष सरोज कुमार, आदित्य मौर्या, सोनू, विकास, अनूप वाईएमसीए अध्यक्ष उपस्थित थे।