February 24, 2025

आजीविका एवं कौशल विकास मेले का केन्द्रीय राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ

0
24
Spread the love

Faridabad News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में केंद्र सरकार समाज के हर जरूरतमंद गरीब परिवार के व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए संकल्पित है। यह विचार केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज गांव बादशाहपुर के सरकारी स्कूल में आजीविका एवं कौशल विकास मेले के अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहे । कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि गत 14 अप्रैल 2018 को डॉ. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर ग्राम स्वराज अभियान की शुरुआत के अंतर्गत सात महत्वकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेकर संपूर्ण भारतवर्ष में इस अभियान की शुरुआत की गई थी। जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्यम) उन्नत ज्योति बाय अफोर्डेबल एलईडी फॉर आल, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व मिशन इंद्रधनुष जैसी केंद्र सरकार की महवपूर्ण योजनाओं को शामिल किया गया। आज इस अभियान के समापन के अवसर पर आजीविका एवं कौशल विकास मेला आयोजित कर जिला प्रशासन के संबंधित विभागों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को आम जन तक उपलब्ध करवा कर उन्हें इसका लाभ देना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रहा ओर इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी जनहित में आयोजित होते रहेगे। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से रूबरू होते हुए कहा कि महिलाओं से जुड़ी महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ उन्हे मिले इसके लिये स्वयं सहायता समूह जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे मे महिलाओ को जागरूक कर महिला सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाते हुए योजनाबद्ध रूप से कार्य किया जा रहा है ताकि महिला वर्ग को अपने से जुड़ी महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो और वे खुद को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे पहल कर खुद को आत्मनिर्भर बना सके। जिसमें कम दरों कार्य का संबंधित प्रशिक्षण उपरांत कम दर पर उन्हे लोन सुविधाये उपलब्ध करवाना मुख्य रूप से शामिल हैं। इस काय्र्रकम की शुरुवात केन्द्रीय राज्य मंत्री ने दीप प्रवज्जलित कर ओर प्रदर्शनी का आवलोकन कर की। उपयुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि का कार्यक्रम मे पहुंचने पर आभार जताया।
कार्यक्रम के दौरान सिंडिकेट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, खादी ओर ग्रामोद्योग आयोग, वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग, वित्तिय साक्षरता एवं ऋण परामर्श न्यास जैसी विभागीय इकाइयों अपने से जुड़ी महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *