केन्द्रीय राज्यमंत्री गुर्जर ने वार्ड 8 के निवासियों को दी विकास की कई सौगात

0
1333
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 06 March 2019 : विकास की गति को निरंतर जारी रखते हुए एवं जनता को अधिक से अधिक सुविधएं देते हुए आज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारित मन्त्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जंर ने वार्ड.8 में डिस्पेन्सरी में बने दो कमरों एई लाइब्रेरी, बी ब्लाक में नालियो की गहराई कम करना, तीन टयूवैल, सी, डी ब्लाक में इंटेरलॉकिंग का विधिवत उद्घाटन किया
इस मौके पर श्री गूर्जर ने उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने शहर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं छोड़ा जो विकास के लिए तरस रहा हो। उन्होंने कहा कि बदरपुर बार्डर से लेकर होडल, हथीन एवं पलवल के ग्रामीण हिस्सों में भी तमाम विकास कार्य करवाए।
उन्होने कहा जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली है, तब से देश का मान-सम्मान विश्व में बड़े पैमाने पर बढ़ा है। इसी का  जीता जागता उदाहरण विश्व के सभी देशों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में देश व प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य हुए हैं। जिनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल, सडकों का जाल, नए स्कूलों का निर्माण, नए महाविद्यालय की स्थापना सहित नए पुलों व फरीदाबाद से गुडगांव तक मेट्रो पहुंचाने के साथ-साथ विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद ममता चौधरी ने केंद्रीय राज्य मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव के लगभग सवा दो साल के कार्यकाल में वार्ड नंबर आठ की अगर सूरत बदली है तो वो केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के आशीर्वाद से बदली है। ममता चौधरी ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री से विकास कार्यो के लिए जब जब मांगा गया उन्होंने उससे ज्यादा दिया। इस मौके पर आस पास की जनता और सैकडों भाजपा नेताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर चौधरी जिले सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश फागना, मण्डल अध्यक्ष कवीन्द्र चौधरी, भाजपा नेता मुकेश डागर, भाजपा नेता साहिल नम्बरदार, सुरेश चंद्र पाठक, अवतार सिंह, संजीव सोम मण्डल अध्यक्ष, भगवान सिंघ, सुदरसन, गीता शर्मा, मनीषा, झम्मन लाल, रोशन लाल, रमेश, राजु, राकेश वत्स, सरदार इंद्रपाल, सरदार जोगा सिंघ ,विरिंदर फागना, सतिंदर फागना, डॉ.अजय पाल, दिनेश राघव, प्रेम कपूर, सब्बिर खान, डी डी नागर, बी के रजोरा, परवीन, अभिसेक, राजेश भूटीया, सत्ते भाटी, कोमरेड दर्शन लाल, महात्मा, नेगी, सहित वार्ड के सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here