केन्द्रीय राज्यमंत्री गुर्जर ने की करोड़ो रूपये के विकास कार्यो की शुरूआत

0
1153
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 Nov 2018 : केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने मवई गांव में 80 लाख रूपये से सभी गलियों को पक्का करने और  वजीरपुर गांव में 89 लाख रूपये से बनने वाली आरएमसी रोड़ का आज नारियल तोडक़र शुभारंभ किया। इस मौके पर युवा भाजपा नेता बिजेन्द्र शर्मा एडवोकेट, महेन्द्र शर्मा, बिजेन्द्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में हर वर्ग प्रसन्न व खुशहाल है। उन्होनें कहा कि भाजपा द्वारा कराए जा रहे ताबडतोड़ विकास कार्य विपक्षी पार्टियों को हजम नहीं हो रहे तभी आए दिन वो हल्ला मचाए रहते है। चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेसियों ने यदि कोई काम किए होते तो आज वो मंत्री ना बनते। उन्होनें कहा कि पिछले 10 वर्ष से लगातार इन्होनें राज किया लेकिन अपने इस कार्यकाल में इन्होनें सिर्फ जनता को लूटने का काम किया। इन्होनें अपनी कुर्सी को सिर्फ लूट खसोट का जरिया बनाया और घोटालों पे घोटाले किए। चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र ने देश व प्रदेश को नई ऊचाईयां दी है। चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद क्षेत्र उनका संसदीय क्षेत्र ही नहीं अपितु उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि भी है। उन्होनें कहा कि फरीदाबाद विकास के मामले में कहीं भी पीछे नहीं रहेगा। चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बिजेन्द्र शर्मा एडवोकेट हमारी पार्टी का बहुत ही मेहनती कार्यकर्ता है जो पार्टी के कामों के लिए सदैव तत्पर रहता है। इस मौके पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है, ऐसा कोई दिन नहीं है जब विकास की नई योजनाओं का शुभांरभ ना हो रहा हो। इस अवसर पर बिजेन्द्र शर्मा एडवोकेट ने कहा  कि वो गांव व कालोनी की तरफ से  चौ. कृष्णपाल गुर्जर व देवेन्द्र चौधरी का तहे दिल से आभार व धन्यवाद प्रकट करते है। इस मौके पर युवा भाजपा नेता बिजेन्द्र शर्मा एडवोकेट, महेन्द्र शर्मा, बिजेन्द्र बाल्मीकि, राजेन्द्र शर्मा, चिमन, एल.आर शर्मा, धर्मपाल, सलाऊददीन, बलराज, राजा, राजीव, पंकज, नरोत्तम व प्रवीन सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here