February 21, 2025

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने होली मिलन समारोह में की शिरकत

0
PN_6 (5)
Spread the love

फरीदाबाद, 04 मार्च। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज मैं जो भी कुछ हूँ 36 बिरादरी के आशीर्वाद से हूँ और पिछले आठ-नौ साल में फरीदाबाद में जितने विकास कार्य हुए है उसको आप खुद देख सकते है। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज राजीव कॉलोनी, वार्ड नंबर-1 में मुकेश डागर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने लोगों को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर्व में आपस में समरसता की भावना देखने को मिलती है। जिस तरह से होली का त्यौहार तमाम भेदभाव भुलाकर आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है। ठीक उसी प्रकार हम सबको सबका साथ-सबका विकास की भावना को भी प्रेरित करता है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने वहां उपस्थित लोगों के साथ फूलों की होली खेलकर सभी को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि आज कैली से जयपुर से सिर्फ 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है। रणथंभौर का सफर साथ तीन घंटे में पूरा किया जा सकता है। 6 महीने में एक नया हाईवे रोड शुरू हो जाएगा जिससे मेरठ एक घंटा और गाजियाबाद 40 मिनट में फरीदाबाद से पहुंचा जा सकेगा और यह आने वाले समय में देहरादून से जोड़ी जाएंगी ताकि फरीदाबाद से देहरादून का सफर मात्र तीन घंटे में पूरा किया जा सके। इस तरह दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे से जेवर एयरपोर्ट के लिए नए रोड का कार्य शुरू हो चुका है। जिससे आप मात्र आधे घंटे में जेवर एयरपोर्ट पहुंच सके। बड़खल चौक से जो सड़क अम्मा हॉस्पिटल जा रही है वही सड़क आगे नोएडा और गाजियाबाद तक जोड़ी जाएगी ताकि नेट और गाजियाबाद 20 मिनट में पहुंचा जा सके। पूरे देश में 70 सालों में जितने हाईवे बने हैं उसका 50 फीसदी कार्य इन 8 सालों में भाजपा सरकार द्वारा किया गया है और इस साल 25,000 किलोमीटर नए हाईवे बनाने का लक्ष्य तय किया जा रहा है।

जब से मोदी जी ने देश की बागडोर संभाली है तब से देश में शांति का माहौल कायम है। आज अपराधी और बेईमानों के मन में भय है और यह भय प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी ने पैदा किया है। मोदी जी के नेतृत्व में देश और मनोहर जी के नेतृत्व में हरियाणा निरंतर आगे बढ़ रहा है और फरीदाबाद के विकास के लिए मैं किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोडूंगा। पहले मिडकोला में 50 गांव के लिए कोई भी कट नहीं था मैंने स्वयं जाकर वहां पर कट बनवाया ताकि किसानों के जीवन में भी खुशहाली आए उनकी जमीनों की कीमतों में भी इजाफा हो और कीमती जमीन की कीमत तब बढ़ेगी जब सड़कों की कनेक्टिविटी अच्छी होगी। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए सोचना है कि बड़े-बड़े उद्योग और वेयरहाउस आएं ताकि किसानों की जमीनों के किराए से आमदनी बड़े और नौजवानों को रोजगार के नए अवसर मिले।

होली मिलन समारोह के अवसर पर डॉ आर एन सिंह, प्रदीप राणा, दीपक डागर, जगत सरपंच, धर्मेंद्र प्रधान, किरपाल वैष्णव, हरिराम, उमेश डागर, विक्की प्रधान, संदील संधू, दिगंबर सही अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *