केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सेक्टर-45 फरीदाबाद में 2 करोड़ 47 लाख रुपए की मेन रोड के निर्माण कार्य का किया उद्घाटन

0
475
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 25 दिसंबर। फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करवाए जा रहा हैं। यह विचार केंद्रीय राज्य भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-45 फरीदाबाद में 2 करोड़ 47 लाख रुपए की मेन रोड के निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थे। उन्होंने कहा कि इस विकास कार्य में लगभग 6 करोड़ की लागत आएगी। जिसके प्रथम चरण में विकास कार्य की शुरुआत की गई है । जिसमें सेक्टर 45 के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों को आरएमसी रोड़ के तौर पर तब्दील किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी हासिल कर उनका लाभ उठाएं और विकास के ढांचे को मजबूत करने में अपना भरपूर सहयोग दें। जिसमें स्वच्छता और पर्यावरण संबंधी विषय पर स्थानीय क्षेत्रवासी संबंधित विभागों का सहयोग कर इस प्रकार के कार्यों में अपनी भूमिका का निर्वाह करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार के अंतर्गत मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशन में विकास कार्यों को अंतिम रूप दिए जाने व संबंधी सभी कार्यों को तीव्रता से कराए जाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही सभी विकास कार्य रिकॉर्ड समय में पूरे हो जाएंगे। इस दौरान स्थानीय क्षेत्र वासियों द्वारा उनके समक्ष रखी मांगों पर विचार करते हुए उन्होंने कहा कि सभी मांगों पर विचार कर अधिकारी से इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश जल्द ही दिया जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला, तिलकराज बैंसला, सरजीत बैंसला, धर्म सिंह बैंसला, मेहर चंद चपराना, धर्मचंद चपराना, संजू चपराना, जयदेव बैंसला, कर्नल देवेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सहित स्थानीय क्षेत्र वासियों ने केंद्रीय मंत्री का विकास कार्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए भव्य स्वागत किया ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here