फरीदाबाद, 26 अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि जिला में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 27 अगस्त को केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा किया जाएगा। इन खेलों के सही क्रियान्वयन के लिए जिन विभागों के अधिकारियों को जो भी दायित्व दिया गया है। वे अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पुख्ता इंतजाम करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में राज्य स्तरीय खेलों के पुख्ता प्रबंध किए जाने की समीक्षा बैठक में दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता खेल प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 अगस्त तक स्थानीय खेल परिसर सैक्टर-12 में किया जाना है। इसके लिए लगभग 2100 खिलाड़ी और लगभग 100 आफिसियल भाग ले रहे हैं, जोकि प्रदेश के विभिन्न जिलों से शिरकत करेंगे। उन आफिसियल और खिलाड़ियों के लिए ठहरने, खाने पीने तथा अन्य इंतजामत करने के लिए जिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को जो भी जिम्मेदारी दी गई है। उसे निर्धारित मापदण्डों के अनुसार पूरा मैनटैन रखें। राज्य स्तरीय खेलों के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य, पुलिस, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला खाद्य एवं आपूर्ति, शिक्षा, एमसीएफ, फूड सेफ्टी, रेड क्रॉस, फायर ब्रिगेड, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सहित अन्य तमाम विभागों के अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी दी गई थी। उसकी अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान एक एक कर बारीकी से समीक्षा कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए।बैठक में नगराधीश पुलकित मल्होत्रा, जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।