केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एक करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाली आरएमसी सड़को का शुभारंभ किया

0
559
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद 29 मई 2022 : भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 87 लाख की लागत से बनने वाली नंगला रोड, अग्रवाल स्कूल के सामने वाली सड़क व 83 लाख की लागत से बनने वाली 60 फुट रोड, महादेव पॉकेट की सड़क का शिलान्यास किया।

इस मौके पर वहां उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जब से मोदी जी और मनोहर जी की सरकार आई है मेरा फरीदाबाद बदल रहा है। फरीदाबाद में विकास के कामों को पंख लग गए हैं। तेजी के साथ सभी विकास कार्य हो रहे हैं। 2014 से पहले का फरीदाबाद को देखिए यहां न सड़के चलने लायक थी, न ही सड़कों पर रोशनी होती थी, न ही फरीदाबाद में अच्छे पार्क थे और न ही बच्चों के लिए स्टेडियम था। उन्होंने कहा कि आज आप देखेंगे इन 7 सालों में सिर्फ सड़क के ही नहीं बल्कि सड़को के साथ-साथ पार्कों का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। रेलवे पर अंडरपास हो या नहर पर ओवरब्रिज, कौशल महाविद्यालय और लड़कियों के लिए कॉलेज, नए-नए स्कूल और नए-नए नेशनल हाईवे जैसे दिल्ली-वडोदरा-मुंबई वाले हाईवे का काम भी तेजी से चल रहा है। जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए नया हाईवे मंजूर हो गया है। पहले फरीदाबाद दिल्ली बॉर्डर से कोसी जाने में दो से ढाई घंटे का समय लगता था लेकिन आज 45 मिनट में ही यह रास्ता पार किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की देखरेख में उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को बखूबी अमलीजामा पहनाया जा रहा है तथा क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी पेश नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए फरीदाबाद की जनता भली भांति परिचित है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि फरीदाबाद का चहुमुखी विकास करवाना मेरा परम कर्तव्य है। साफ़ नियत और सच्ची लगन से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। विकास कार्य सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास की नीति पर धरातल पर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी गली, मोहल्ला नहीं छोड़ा है जहां विकास ना हो रहा हो।

इस अवसर पर सुरेंद्र अग्रवाल प्रसाद, महेंद्र सरपंच प्रसाद, अशोक अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, पंकज सिंह, सुखबीर सिंह, सुरेंद्र भड़ाना, बाबू राम प्रधान, विकास नैन, मुकेश डागर, विशन धात शर्मा, गुलाब ठाकुर, आज़ाद भाटी, पुरुषोत्तम गर्ग, सुरेश गोयल, मुरैना गोयल, बबलू बरतन वाला, अमित गर्ग, राजू चौहान, सोनू मंगला, विजय बंसल व यशपाल दीमन सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here