केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सीकरी पुल का उद्घाटन किया

0
916
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 Feb 2021 : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि एक वर्ष बाद दिल्ली बदरपुर बार्डर से चलकर होडल एक घंटे में पहुंच जाएंगे। पलवल ऐलिवेटिड पुल का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा कर लिया जायगा। पलवल के ऐलिवेटिड पुल को बनाने का ठेका क्यूब हाईवे कंपनी को दे दिया है और कंपनी ने इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है।

केंद्रीय राज्य मंत्री 25 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव सीकरी के पास बनाए गए छह लेन पुल के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उद्घाटन अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता व नयनपाल रावत, भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा नेता सोहनपाल छोंकर, जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र सिंह, मुकेश डागर, बलदेव अलावलपुर मौजूद थे। मंत्री गुर्जर ने कहा कि 50 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे पृथला के पुल का उद्घाटन मार्च के पहले सप्ताह में कर दिया जाएगा। इस पुल के बनने के बाद बल्लभगढ़ और पलवल के बीच की दूरी मात्र 15 मिनट में तय की जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here