केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक

0
839
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Aug 2020 : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिला में सभी विभागों के अधिकारी विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे विकास कार्यों को तय समय व लक्ष्य के अनुसार पूरा करें, ताकि जनता को इनका समय पर लाभ मिल सके।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हाल में आयोजित बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन-अर्बन के तहत ठोस कचरा प्रबंधन के बारे में पूछा तो नगर निगम की ओर से जानकारी दी गई कि बंधवाड़ी प्लांट में प्रतिदिन 755 टी.पी.डी. वेस्ट भेजा जा रहा है तथा एमआरएफ स्टेशन पर 52 टीपीडी वेस्ट को रि-साइकिल किया जा रहा है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें करीब 82 प्रतिशत से अधिक हाउसहोल्ड कवर किए जा रहे हैं तथा जल्द ही सिही गांव में नया प्लांट भी तैयार किया जा रहा है। इसी प्रकार विभिन्न स्थानों सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय भी बनाए गए हैं। श्री गुर्जर ने कहा कि सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय के रखरखाव के लिए पीपीपी माॅडल को अपनाया जाए। इसी प्रकार उन्होंने अम्रुत योजना के तहत सीवरेज, वाटर सप्लाई संबंधी चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि शहर में पानी निकासी का स्थाई प्रबंध किया जाए तथा पेयजल आपूर्ति के लिए भी नए टयूबवैल लगाने संबंधी कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कमांड एवं कंट्रोल सेंटर तथा विभिन्न स्थानों पर कैमरा व पीए सिस्टम इंस्टाल करना, रोड नेटवर्क की अपग्रेडेंशन, बड़खल रोड का विकास करने संबंधी सभी कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। इसी प्रकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरबन मिशन के तहत राजकीय स्कूलों में आर.ओ. फिल्टर लगाने, माडर्न आंगनवाड़ी सेंटर तथा तिगांव में कौशल विकास कम ई-लाइब्रेरी बनाने जैसे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की प्रगति के बारे में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने बताया कि प्रथम चरण में सभी गांवों में लगभग सभी कार्य पूरे हो गए हैं या अंतिम चरण में हैं। दूसरे चरण में गांव मोठुका, बादशाहपुर का चयन सरकार की ओर से किया गया है तथा अन्य गांवों के लिए सरकार की ओर से विकास राशि प्राप्त हो गई है। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इस समय एक हजार 14 स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं। इन समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इसी प्रकार दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना के तहत 979 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें से 480 युवाओं की प्लेसमेंट करवाई गई है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत गांवों में जोहड़ों का सौंदर्यकरण, उनके चारों ओर ट्रैक बनाने, पौधारोपण जैसे कार्यों तेजी से पूरे करवाए जाएं। उन्होंने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डा. बीआर अंबेडकर हाउस रेनोवेशन योजना, डा. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना व अन्य सभी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा सभी लाभपात्रों को लाभ देना सुनिश्चित किया जाए।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, एमपी लैड के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसी प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार जेनरेशन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, समेकित बाल विकास सेवाएं, आपकी बेटी-हमारी बेटी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, पोषक योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे-मिल, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत, एनआरएलएमपी, डिजिटल इंडिया-सीएससी सेंटर आदि की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि यमुना किनारे बसंतपुर से अतिक्रमण हटाने व रोकने के कड़े निर्देश दिए। इसी प्रकार नए बाईपास रोड से भी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने आगरा, गुड़गांव कैनाल पर बनने वाले पुलों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। नगर निगम में आए गांवों की चैपालों के सौंदर्यकरण करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर, हरियाणा वेयर हाउसिंग के चेयरमैन नयनपाल रावत, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चैधरी व नगर निगम के आयुक्त यश गर्ग, उपायुक्त यशपाल, सीईओ स्मार्ट सिटी गरिमा मितल, शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक प्रदीप दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीतर मान, सीईओ डीआरडीए अमरदीप जैन, एसडीएम बल्लबगढ़ अपराजिता, एसडीएम फरीदाबाद जितेंद्र कुमार, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here