February 22, 2025

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने फीता काटकर किया लॉ-पिनोज़ पिज्जा का शुभारंभ

0
12
Spread the love

Faridabad News : सुरेन्द्र बसंल, अमर बसंल छाडय़िा परिवार के प्रतिष्ठान लॉ-पिनोज़ पिज्जा का उदघाटन केन्द्रीय राज्यमंत्री माननीय चौ. कृष्ण पाल गुर्जर ने सेक्टर-15 में फीता काटकर द्वारा किया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा रीबन काटकर एवं पिज्जा मशीन का बटन दबाकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। आज के उदघाटन समारोह में मुख्य रूप से विधायक मूल चंद शर्मा व नगेंद्र भड़ाना, मेयर सुमन बाला, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, चेयरमैन धनेश अदलक्खा व दीप भाटिया के अलावा उद्योग जगत के भीष्म पितामह के.सी.लखानी, वीएसएस के संयोजक जे.पी.गुप्ता, लघु उद्योग भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष अरूण बजाज, सुपर ऑटो ग्रुप के चेयरमैन संजय सिंघल, स्टार वायर के एस.के.गोयल, परफेक्ट बेक के एच.के.बतरा, स्लेज़ हैमर के मोहन्ती जी, महारानी पेंट्स के बी.आर.भाटिया, सुपर स्टील के विनोद गर्ग, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के अजय जुनेजा, एडवांस इंजिनियरिंग कॉलेज के श्री विनय गुप्ता एवं ईएसआई के डायरेक्टर बी.एस. संधू, बिजली बोर्ड के एसई.श्री मुकेश गुप्ता एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि पवन गुप्ता, कैलाश शर्मा, रान्ती देव गुप्ता, सुरेन्द्र जग्गा, अनिल गर्ग व फरीदाबाद शहर के प्रमुख डॉ बाल किशन गुप्ता, डॉ पंकज तुली, डॉ सचिन गुप्ता, डॉ एन.के.गोयल व डॉ शैलेश ने उपस्थिति दर्ज कराई व छाडय़िा परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी।

लॉ-पिनाज़ पिज्जा के डायरेक्टर अमर बसंल छाडय़िा ने बताया कि हमारी कम्पनी द्वारा एक इतना बड़ा फैमिली पिज्जा तैयार किया है, जिसके बराबर कोई भी कम्पनी इतना बड़ा पिज्जा नहीं बना सकी है। पिज्जा के अलावा हमारे यहां पर पास्ता, मैकरोनी, गार्लिक ब्रेड, फ्रैंच फ्राई व सभी प्रकार के मिल्क शेक भी उपलब्ध रहेंगे, एवं फ्र्री होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। लॉ-पिनोज़ पिज्जा के डायरेक्टर सुरेन्द्र बंसल, अमर बसंल छाडय़िा, वरुण पराशर व दीपक जैन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *