केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने किया पृथला विधानसभा क्षेत्र के परिश्रमी कार्यकर्ताओं का सम्मान

0
699
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 June 2019 : भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह के पृथला विधानसभा क्षेत्र स्थित हरफली सीकरी कार्यालय पर क्षेत्र के परिश्रमी कार्यकर्ताओं का आभार एवं धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर, जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने शिरकत की।

इस मौके पर माननीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने सभी कार्यकर्ताओं पर फूलों की वर्षा कर उनका आभार जताया और कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की रीढ है और उन्हीं की वजह से आज भाजपा इस मुकाम पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि मुझे विजयश्री दिलवाने में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है उस मेहनत का फल उनको उनके क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास दिया जायेगा यह मेरा वादा है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं जिला महामंत्री श्री देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो कि कार्यकर्ताओ का पूरा मान सम्मान करती है जिसके चलते कार्यकर्ता जीतोड मेहनत कर पार्टी को बुलंदियो ंपर पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोडते। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी नही एक परिवार है और इस परिवार का एक एक सदस्य के सुख दुख में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पूरा पूरा ध्यान रखता है।

इस मौके पर आयोजक सोहनपाल सिंह ने कहा कि माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर की जीत इस बात का प्रतीक है कि श्री गूर्जर ने पिछले कार्यकाल में सबको साथ लेकर चलने का काम किया और सबका साथ सबका विकास किया। उन्होंने कहा कि गांव, शहर, कालोनी व सेक्टरों में एक समान विकास कार्य करवाकर हर किसी को सम्मान दिया गया। उन्होंने कहा कि आज इस सम्मान समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जो सम्मान मंत्री श्री गूर्जर ने दिया है उससे प्रत्येक कार्यकर्ता प्रफुल्लित है और वह पार्टी के प्रति और भी वफादारी से काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here