यूनिवर्सिल अस्पताल द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं चर्चा शिविर का आयोजन

0
1135
Spread the love
Spread the love

University Medical Hospital organizes free medical checkup and discuFaridabad News, 09 Dec 2019 : मोल्डबंद रोड, बाइपास रोड स्थित यूनिवर्सिल अस्पताल द्वारा आज आईपी कालोनी में नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं चर्चा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 252 से अधिक मरीजों की यूनिवर्सिल अस्पताल के हृदय, नस व फेफड़े रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेश जैन, फीजिशियन एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ. परीतोष मिश्रा तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. तनीर मकबूल, डा. अशोक चौधरी व उनकी कुशल टीम द्वारा हृदय, फेफड़ों, नस रोग, डायबिटीज, हड्डी रोग, बीपी, ईसीजी एवं ईको जांच की गई। इस मौके पर आईपी कालोनी आरडब्ल्यूए के प्रधान पीके त्यागी, संदीप व राजेंद्र तथा अन्य पदाकारियों ने कालोनी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने पर डॉक्टरों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डा. शैलेश जैन ने बीमारियों से बचने के तरीके भी बताए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार लोगों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर अपने आपको स्वस्थ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां मानव को अपने खानपान में हरी सब्जियों व पौष्टिक आहार को स्थान देना चाहिए वहीं सुबह सैर भी अवश्य करनी चाहिए। इससे हमारा बेहतर स्वास्थ्य कायम रहता है। उन्होंने देश में बढ़ते हुए हृदय रोगों को चिंतनीय बताते हुए कहा कि आज मानव की जीवनशैली बहुत ही तनावपूर्ण एवं अव्यवस्थित है, जिसके चलते लोगों को हृदय संबंधी परेशानियां ज्यादा होती है, इसलिए हमें इनसे बचने के लिए अपनी जीवनशैली में आवश्यक सुधार करना होगा और इसके साथ-साथ व्यायाम को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। डा. जैन ने कहा कि गरीब एवं असहाय लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना पुण्य कार्य है और इसमें हम सभी को भागीदारी करनी चाहिए। डॉ. शैलेश जैन ने बताया कि अस्पताल द्वारा हर महीने इस तरह के निशुल्क शिविरों का आयोजन किया जाता है जिनमें मरीजों को नि:शुल्क जांच व परामर्श आदि दिया जाता है। इसके अलावा अस्पताल परिसर में आने वाले गरीब मरीजों को भी विशेष छूट का भी प्रावधान है।

इस मौके पर अस्पताल के स्टाफ से नरेश, सुधा, दुर्गेश, सूरज आदि ने लोगों को स्वास्थ्य जांच कराने में सहायता की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here