Faridabad News, 03 May 2020 : जे.सी. बोस विश्वविद्यालय द्वारा न्यू मीडिया के उभरते क्षेत्र में युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापित किया जायेगा। कोविड-19ः मीडिया के सम्मुख चुनौतियां विषय पर आयोजित वेबिनार में प्रो. बृजकिशोर कुठियाला के सुझाव पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने विश्वविद्यालय में न्यू मीडिया क्षेत्र में स्टाॅर्ट-अप एवं रोजगार के अवसरों को सृजित करने सोशल मीडिया इंक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्यों तथा उद्यम विशेषज्ञों की देखरेख में इंक्यूबेशन सेंटर का संचालन किया जा रहा है और सोशल मीडिया के बढ़ते रूझानों को देखते हुए विश्वविद्यालय सोशल मीडिया इंक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से मीडिया के विद्यार्थियों को भी सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी ताकि मीडिया के विद्यार्थी बदलते परिवेश के अनुरूप ज्ञान अर्जन द्वारा कैरियर संवार सके। इसके अलावा, विश्वविद्यालय द्वारा मीडिया अनुसंधान को भी बढ़ावा दिया जायेगा।