Faridabad News, 10 Oct 2018 : नवरात्रों के शुभ अवसर पर श्री सनातन धर्म मंदिर रजि. सेक्टर-37 द्वारा हनुमान जी की 21 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्यातिथि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया। यह शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर कम्युनिटी सैंटर पर सम्पन्न हुई। इस दौरान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर ‘पवन पुत्र बजरंग बली हनुमानÓ की जय-जयकार करके पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया। शोभा यात्रा में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर ने भी शामिल होकर भगवान का गुणगान किया। उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेने से जहां मनुष्य को मानसिक व शारीरिक शांति मिलती है वहीं उसके मन-मस्तिष्क में अच्छे विचारों का आगमन होता है। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के शुभ अवसर पर इस प्रकार भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित करना एक बहुत अच्छा कार्य है और ऐसे धार्मिक कार्याे में सभी को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि इससे क्षेत्र में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। इस अवसर पर संस्था के प्रधान पवन मलिक ने बताया कि उनके मंदिर में लगाई गई यह मूर्ति पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और यह क्षेत्र की सबसे विशालतम प्रतिमाओं में से है, जिसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे है, जिसकी शक्ति रुपक भव्यता अपने आप में अनोखी दिखाई देती है। इस मौके पर राजकुमार शर्मा, पीएन धमीजा, वेद राज बैसोया, केशव मास्टर, केएस भाटी, तीर्थ चतली, गिर्राज सिंह, किशन चंद गर्ग सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।