स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा का अनावरण

0
1161
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : भारत विकास परिषद् सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट एवं भारत विकास परिषद् फरीदाबाद शाखा द्वारा चलाये जा रहे मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र ‘‘एक संग’’ रैडक्राॅस परिसर, सैक्टर-14, फरीदाबाद के परिसर में स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा का अनावरण माननीय डाॅ. कृष्ण गोपाल सह-सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विनीत गर्ग, अतिरिक्त संयुक्त महामंत्री भारत विकास परिषद् द्वारा की गई। कार्यक्रम में श्री राजकुमार अग्रवाल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री (उत्तर क्षेत्र) एवं प्रभारी स्थाई सेवा प्रकल्प, श्री एस. एन. बंसल, प्रान्तीय अध्यक्ष, श्री अनिल मोहन मंगला, प्रान्तीय महासचिव, डाॅ. अरिवन्द सूद मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

माननीय डाॅ. कृष्ण गोपाल जी ने कहा कि हमें पूर्वजों के बताये रास्तों एवं रीति रिवाजों को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने सदैव समाज को ऐसा संदेश दिया कि समाज का उद्धार हो। हमें व्यस्त जीवन में से समय निकाल कर स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से सीखना चाएिह। विनीत जी ने भारत विकास परिषद् द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम में सी.ए. दिनेश अग्रवाल, प्रमोद टिबड़ेवाल जिला अध्यक्ष, डाॅ0 ललित अग्रवाल संगठन सचिव, अशोक गोयल अध्यक्ष, डाॅ0 सुनील गर्ग सचिव, सी.ए. सुधीर चैधरी कोषाध्यक्ष, एवम् शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री एस. आर. मित्तल, अनिल गुप्ता एवं अन्य सभी शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here