डीएलएस पद्वति के आधार पर यूपी पैंथर ने जीता मैच

0
1080
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एफएससीए क्रिकेट एकेडमी सेक्टर-98 खेड़ीकलां में अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के चेयरमेन विनोद चौधरी उपस्थित थे। एफएससीए क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच यूपी पैथर और एफएससीए के बीच खेला गया। यूपी पैंथर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148 रन 8 विकेट खोकर बनाए। जिसमें हार्दिक ने 28 रन 25 गेंदो पर और रोहित ने 18 रन बनाए। एफएससीए की तरफ से सचिन ने 4 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट लिए और नीरज चौधरी ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। एफएससीए की टीम ने 148 रन का पीछा करते हुए 9.4 ओवरों में 2 विकेट खोकर 53 रन ही बनाए थे कि बारिश आ गई जिसके कारण खेल को रोकना पड़ा। बाद में डीएलएस पद्वति के आधार पर यूपी पैंथर की टीम को 14 रनों से विजयी घोषित कर दिया गया। यूपी पैंथर के कुलदीप ने 2 ओवरों में 12 रन देकर 1 विकेट लिया व फारज ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 1 विकेट लिया। हार्दिक को मैन ऑफ दा मैच तथा मैन ऑफ दा सीरीज नीरज चौधरी को घोषित किया गया। इस मौके पर चेयरमेन विनोद चौधरी ने विजेता और उप-विजेता टीम को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चेयरमेन विनोद चौधरी ने कहा कि दोनों ही टीमों ने खेल भावना से खेलते हुए अच्छा प्रर्दशन किया। उन्होनें कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से मनोबल में वृद्वि का सूत्रपात होता है तथा खिलाडिय़ों में आत्मविश्वास बढ़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here