Faridabad News : आगामी जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हरियाणा राज्य खेल परिसर के मुख्य मैदान की बजाय फुटबाॅल ग्राउण्ड में आयोजित किया जायेगा। उपायुक्त अतुल कुमार ने आज इस समारोह के आयोजन से सम्बन्धित सभी प्रकार के आवश्यक प्रबन्धों एवं तैयारियों को लेकर जिला के सभी सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली और समारोह के नये आयोजन स्थल का दौरा भी किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगराधीश कुमारी बलीना, फरीदाबाद के एसडीएम प्रताप सिंह, नगर निगम के संयुक्तायुक्त एवं जिला रोड़वेज प्रबन्धक सतबीर मान, डीसीपी सैन्ट्रल भूपेन्द्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी पी.डी. शर्मा, नगर निगम के अधीक्षण अभियन्ता रमेश बंसल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय गरिमा से जुड़ा आयोजन है। अतः सभी सम्बन्धित अधिकारी इस सम्बन्ध में अपने निर्धारित कार्य दायित्वों व जिम्मेवारियों का पालन पूरी निष्ठा व ईमानदारी व राष्ट्रभक्ति की भावना से करें। उन्होंने कहा कि समारोह में प्रदर्शित किए जाने वाले लगभग आधा दर्जन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन आगामी 16 जनवरी को जिला के विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के बच्चों को आमन्त्रित करके पूरा किया जाये। इसके अलावा सामुहिक पी.टी. प्रदर्शन परेड तथा झांकियों आदि की तैयारी भी गम्भीरता पूर्वक पूरा करने की आवश्यकता है। सभी कार्यक्रमों की प्रारम्भिक रिहर्सल 19 व 23 जनवरी को होने के पश्चात 24 जनवरी को फुल ड्रैस व फाइनल रिहर्सल करवाई जाये।
श्री अतुल कुमार ने खेल परिसर में नये आयोजन स्थल नजदीक मुख्य द्वार फुटबाॅल ग्राउण्ड का दौरा करके आवश्यक इंतजामों की गहनता से जांच करके इसमें किए जाने वाले प्रमुख व अमूलचूल परिवर्तनों बारे सम्बन्धित अधिकारियों विशेषतः हुडा, नगर निगम तथा वन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि समारोह के आयोजन में किसी भी प्रकार का व्यावधान आड़े न आने पाये। उन्होंने लगभग 20 गुणा 60 फुट आकार के विशाल पक्के मंच का तुरन्त निर्माण सुनिश्चित करने के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियन्ता राहुल सिंह को आदेश दिए। उपायुक्त ने समारोह से जुड़े सभी प्रकार के आवश्यक प्रबन्धों को भलीभांति सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।