February 20, 2025

सोलर एनर्जी का अपनी जरूरतों के अनुसार अधिक से अधिक उपयोग करे : विपुल गोयल

0
15
Spread the love

Faridabad News, 24 feb 2019 : सोलर एनर्जी प्राकृतिक संसाधनों के सरंक्षण हेतु आज के दौर का सबसे बेहतर आविष्कार है, जिसका जनहित में जितना भी सदुपयोग किया जाए वह कम है। यह विचार हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने रविवार को फरीदाबाद सेक्टर 12 के मेला प्रांगण में भारतीय मीडिया इवेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित वाइब्रेनट हरियाणा दा ग्लोबल बिजिनेस हब नामक प्रदर्शनी के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहे।

उद्योग मंत्री ने कहा कि सोलर एनर्जी जहां एक ओर औद्योगिक क्षेत्र में बनने वाले प्रोडक्ट्स की कीमतों को कम करने में सहायक है, वहीं दैनिक रूप में भी सोलर एनर्जी के उपयोगों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। विपुल गोयल ने औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों से अपने-अपने संस्थानों मे सोलर एनर्जी का अपनी जरूरतों के अनुसार अधिक से अधिक उपयोग में लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से सोलर एनर्जी के दैनिक व घरेलू उपयोग बारे भी लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें, जिससे लोग सोलर एनर्जी का उपयोग दैनिक तौर पर कर सकें।

प्रदर्शनी के आयोजक भरत बाल्यान ने बताया कि सोलर एनर्जी के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से एचआईआईडीसी, ट्रेडफेयर अथॉरटी ऑफ हरियाणा, हरियाणा एनटरप्राइजिज प्रमोशन सेंटर, राष्ट्रीय इस्पात निगम लीमेटेड, गेल (इंडिया) लिमिटेड, कोर बोर्ड ऑफ इंडिया, वैस्ट्रोम कोलफील्ड लिमेटिड, डिपार्टमेन्ट ऑफ एमएसएमई (उत्तराखण्ड), उषा श्रीराम सोलर, बोनढ सोलर, सिटीजन सोलर प्राइवेट लिमिटिड, जेएस सोलर एनर्जी, सोलर स्वाइप सिस्टम, बीपीएस किरण सोलर सोल्यूशन, सोलर स्मिथ एनर्जी प्राइवेट लीमिटेड, टाटा पावर सोलर (ग्रीन आईस सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड), ओरियेंट सोलर, डेस्कोंन बैटरीज, नियोसोल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, पतंजलि ऊर्जा केन्द्र, 99 इलेक्ट्रिकल वल्र्ड, सय्यूर एनर्जी इंटरनेशनल, लिव गार्ड, रिकिता सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड जैसी अनेकों सरकारी सगठनों व संस्थाओं ने प्रदर्शनी में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *