उत्तराखंड समाज प्रतिनिधि सभा हरियाणा ने वितरित किये पौधे

0
1004
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 July 2019 : उत्तराखंड समाज प्रतिनिधि सभा हरियाणा के तत्वावधान में आज प्रधान योगेश बुढाकोटि के नेतृत्व में सैनिक कालोनी स्थित गढ़वाल सभा द्वारा संचालित बी.एन.पब्लिक स्कूल में बच्चों, स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों को लगभग 400 पौधे वितरण किये गये। इस मौके पर गढवाल सभा के प्रधान श्री देव सिंह गुंसाई, उपकैशियर राजू रावत, गणेश नेगी, उत्तराखंड प्रकोष्ठ के फरीदाबाद संयोजक टी.आर.डोबरीयाल, बीन एन के प्रिंसीपल श्री बी.के.यादव सहित इस अवसर पर गढवाल सभा के वरिष्ठ उपप्रश्धान एम एस असवाल, राजेन्द्र सिंह नेगी उपप्रधान, सुरेन्द्र रावत महासचिव, विनोद नोटियाल सचिव, महेन्द्र सिंह बिष्ठ शिक्षा सचिव, राजेन्द्र हि रावत उप कोषाध्यक्ष, बलवंत सिंह नेगी उप कोषाध्यक्ष, प्रदीप नेगी सभा सचिव, दिग्विजय सिंह रणावत संगठन सचिव, श्रीमती सरिता नेगी प्रचार सचिव, लोकेन्द्र सिंह बिष्ठ वरिष्ठ सलाहकार उपस्थित रहे।

इस मौके पर उत्तराखंड समाज प्रतिनिधि सभा हरियाणा के अध्यक्ष योगेश बुढोकोटि ने कहा कि उत्तराखंड सम्मान प्रतिनिधि सभा हरियाणा आगामी 21 जुलाई 2०19 को पूरे हरियाणा में पौधा रोपण कार्यकम का आयोजन करने जा रहा है और यह पौधारोपण एक ही समय पर किया जायेग जो कि एक रिकार्ड होगा। उन्होंने कहा कि उसी कार्यक्रम के तहत आज विभिन्न जिलों में पौधे वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे कि 21 जुलाई को पौधारोपण करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

इस अवसर पर गढवाल सभा के अध्यक्ष देव सिंह गुंसाई ने कहाकि उत्तराखंड समाज प्रतिनिधि सभा हरियाणा एक बेहतर कार्य कर रहा है उन्होंने कहाकि इस तरह से पौधारोपण करके लाखों पौधे हरियाणा जिले में लगाये जायेंगे जो कि आने वाले कल में हम सभी के लिए लाभदायक होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here