Faridabad News, 21 Feb 2019 : वी.एम. सीनियर सैकेंडरी स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन हर्षाेल्लास के साथ किया गया। विदाई समारोह में विद्यालय के उपाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को प्रेरणा से परिपूर्र्ण ज्ञान दिया वहीं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रंगारंग कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के निर्देशक मदन मोहनलाल ढींगरा द्वारा दीप प्रज्जवलित द्वारा किया गया। 11वीं कक्षा के छात्राओं ने एक गीत और एक नृत्य प्रस्तुत किया। बीच में प्रधानाचार्य ने विशेष बातों का ज्ञान छात्र-छात्राओं को दिया। 12वीं कक्षा के छात्राओं ने ‘रैम्प वाल्क’ किया। इसी प्रकार 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भी नृत्य सबके समक्ष प्रस्तुत किया। 12वीं के किसी एक विशेष छात्र-छात्रा को मिस फेयरवल मिस्टर फेयरवल का स्थान प्राप्त हुआ तथा मिस वीएम मिस्टर वीएम का भी चुनाव हुआ। स्कूल के हैंड बॉय तथा हैंड गर्ल ने विशेष बात का ज्ञान दिया। 11 तथा 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाया गया तथा उनसे प्रश्र पूछे गए तथा उनसे एक विशेष छात्र तथा छात्रा को सम्मानित किया गया। हमारे स्कूल के अध्यक्ष ढींगरा ने अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा से परिपूर्ण विशेष बातों का ज्ञान दिया।