डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट फरीदाबाद में टीकाकरण शिविर

0
696
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Sep 2021 : डीएवी आई एम सेंटर फॉर एनवायरमेंट ने एंटी-कोविड सेल के सहयोग से 13 सितंबर 2021को”टीकाकरण शिविर” का आयोजन किया। शिविर में ईएसआई अस्पताल फरीदाबाद के कर्मचारियों ने समन्वय स्थापित किया।

शिविर के दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। उचित टोकन प्रणाली का पालन किया गया। प्रतीक्षा, टीकाकरण और अवलोकन के लिए अलग-अलग कमरे आवंटित किए गए । शिविर में कुल 345 लोगों का टीकाकरण किया गया।

स्थानापन्न प्राचार्य डॉ रितु गांधी अरोड़ा ने सेंटर फॉर एनवायरमेंट की टीम की अध्यक्ष डॉ नीलम गुलाटी व एंटी कोविद सेल की अध्यक्ष सुश्री रीमा नांगिया और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस शिविर को सफल बनाने में डीएवी एमके रोटरक्टर्स के प्रयासों की भी सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here