कर्मचारियों के लिये वेक्सिनेशन शिविर का कार्यक्रम बिजली निगम की डिवीजन पर किया गया: सतीश छाबड़ी एचएसईबी वर्कर्स यूनियन

0
893
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Aug 2021 : डीएचबीवीएन की डिवीजन बल्लभगढ़ के प्राँगण में एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के प्रदेश महासचिव सुनील खटाना और राज्य कर्मचारी नेता सतीश छाबड़ी सहित सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा के अथक प्रयासों से कर्मचारियों को कोरोना कोविड-19 से बचाव हेतु और इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में वेक्सिनेशन के लिये वैक्सीन शिविर लगाकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे एचएसईबी वर्कर्स यूनियन की ओर से फरीदाबाद सर्कल के सभी कर्मचारियों को दूसरी डोज लगाये जाने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आदि को लेकर पहले ही ई मेल के जरिये सूचित कर सभी बिजली दफ्तरों, कम्पलेण्ड सेन्टरों व सभी एसडीओ को मैसेज कर दिया गया था । सेंकेंड डोज कार्यक्रम के इस अवसर पर ओल्ड फरीदाबाद डिवीजन से बिजली कर्मचारी नेता लेखराज चौधरी, बल्लभगढ़ डिवीजन के प्रधान कर्मवीर यादव, सचिव मदनगोपाल शर्मा की मौजूदगी में मुकेश शर्मा, विजयपाल बैंसला, वेदप्रकाश, रफीक खान, विपिन, पंकज, कुलदीप, देवराज, सुखबीर, अमित शर्मा, तुहिराम, यशपाल, वीरेंदर त्यागी सहित 300 बिजली कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई और कर्मचारी नेताओं का कहना था कि इसके बाद बाकी वेक्सिनेशन के लिये बचे बिजली कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की व फरीदाबाद प्रशासन की ओर से आगामी वेक्सिनेशन के लिये होने वाले कार्यक्रम शिविर के लिए सूचित कर दिया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here