February 21, 2025

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीनेशन सबसे ज्यादा मददगार: कृष्ण पाल गुर्जर

0
204
Spread the love

फरीदाबाद, 16 अक्तूबर। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए दुनियाभर में वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज कर दिया गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोनावायरस वैक्सीन, गंभीर संक्रमण से सुरक्षा देने के साथ मौत के खतरे को कम करने में सहायक हो सकती हैं। शरीर में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज बनाने में भी वैक्सीन को काफी कारगर माना जाता है। यह जानकारी ऊर्जा एवं बाहरी उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सैक्टर – 30 एफआरयू-1 में आयोजित कॅरोना वैक्सिनेश कैम्प का निरीक्षण करने के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा कवज के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगाएं। उन्होंने उपस्थित लोगों से कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए के बारे कहा कि इसके लिये समय रहते कॅरोना को दोनों डोज लगवाए, साफ- सफाई का ध्यान रखें, मास्क जरूर पहनने , बेवजह बाहर न निकलने बारे जागरूक किया। उन्होंने कहा की इस सम्बंध में लोग में अन्य लोगों को जागरूक करें । उन्होंने कहा कि अगर घर से बाहर कोई भी जरूरी जा रहा हों तो सभी को नियमों का पालन जरूर करे । उन्होंने कहा कि कॅरोना काल जैसे कठिन से कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना है। हौसले और तैयारियों से हम इस प्रकार की मुश्किल पर जीत हासिल करनी चाहिये। उन्होंने इस सम्बंध में डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस के ड्राईवर सभी के स्वास्थ सेवाओं की सराहना करते हुए कहा की इन सभी लोगो भी अपना जीवन दांव पर लगाकर लोगों को बचाया है । जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है। उन्होंने कहा कि8 डिमांड ओर सप्लाई को ध्यान मे रखते हुए दवाइयों का उत्पादन काफी बढ़ा दिया गया है। अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का काम तेजी से जारी है। दवा कंपनियों की हर तरह से मदद की जा रही है। दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन आज भारत के पास है। दवा कंपनियों की हर तरह से मदद ली जा रही है। कोरोना से इस लड़ाई में हमें हौसला मिलता है कि बहुत सारे लोगों को वैक्सीन का लाभ मिल चुकी है। हर ज़रूरतमंद व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाई गई है। जिसमें भारत मे करोड़ो लोगों को वैक्सीन दी गई । सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन पूरी तरह मुफ्त है । इसका फायदा गरीबों को मिल रहा है । सरकार की कोशिश जीवन बचाने की है। बीते दिनों में जो कदम उठाए गए हैं, उससे हालात उम्मीद से कही बेहतर हुए हैं, ऑक्सीजन की डिमांड के ध्यान में रखकर सरकारें और प्राइवेट सेक्टर सभी की कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले। ऑक्सीजन का प्रोडक्शन जिसके तहत आक्सीजन प्लांटों में आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने पर कई स्तर पर काम जारी है। इस अवसर पर डॉ ज्योति शर्मा, डॉ मंजीत, डॉ शैली सहित अन्य स्वस्थ विभाग के लोग उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *