फरीदाबाद 31 जुलाई। केंद्र सरकार की अनूठी स्वास्थ्य योजनाओं के परिणाम स्वरूप आज हर वर्ग को संबंधित योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है । यह विचार केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार कृष्णपाल गुर्जर ने आज बी के हस्पताल के प्रांगण मे ऑक्सीजन प्लांट, कोविड सेंटर के संबंध में किए अपने निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर डबुआ, बीके हॉस्पिटल माता वैष्णो मंदिर मे वैक्सीनेशन शिविर में उपस्थित जनसमूह को कॅरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॅरोना वैक्सीनेशन लगवा रहे लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन लगवाने जरूरी है। इसलिए हर व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। उन्होंने सिविल अस्पताल के अधिकारियों के साथ जाकर कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत बनाए जा रहे हो कॉविड केयर सेंटर सहित कॅरोना से उत्पन्न आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिये पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक महामारी है। जो समय- समय पर अपना प्रभाव दिखाती रहती है। इसलिए शासन -प्रशासन हर प्रकार की स्थिति- परिस्थिति से निबटने के लिए सदैव तैयार है। जिसमें सभी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं व संयंत्रों के साथ कॅरोना से ग्रस्त व्यक्तियों को स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा । कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि इसी कड़ी में कॅरोना वैक्सीन लगवाने, पर्याप्त ऑक्सीजन आपूर्ति संबंधित प्लांट लगाने व कॅरोना केयर सेंटर बनवाए जाने का कार्य यद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने स्वस्थ विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे आम आदमी की समस्या को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य की योजनाओं व स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने में तेजी लाएं ताकि इस संबंध में किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कुशल मार्गदर्शन में टाटा ग्रुप के सहयोग से फरीदाबाद में 100 बेड का आधुनिक स्वस्थ सुविधाओं वाला अस्पताल बनाए जाने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है । इस अवसर पर सिविल सर्जन विनय गुप्ता व अन्य स्वस्थ विभाग के अधिकारियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग संबंधित स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर व प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने में में कोई कसर नहीं रहने देगा। इस अवसर पर डॉ मान सिंह, माता वैष्णो देवी मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया, प्रताप सिंह भाटिया , नेतराम गांधी, कवींद्र फागना, सतीश फागना, राजेश भूटिया, संजीव सोम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।