February 20, 2025

कोरोना महामारी से बचने के लिए हर व्यक्ति को टीकाकरण कराना बेहद आवश्यक : प्रेम सिंह धनखड़

0
104
Spread the love

Faridabad News, 02 April 2021 : कोरोना महामारी से बचने के लिए हर व्यक्ति को टीकाकरण करवाना बेहद आवश्यक है। यह विचार खेड़ा देवता मन्दिर सेक्टर 45 में आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह धनखड़ ने व्यक्त किए। धनखड़ ने कहा कि कोरोना एक विश्वव्यापी महामारी है इससे बचने के उपाय आपनाकर व जनता को प्रेरित करने से ही इस महामारी से बचा जा सकता है इसमें टीकाकरण एक प्रभावशाली कदम है।

जिसके लिए आमजन को आगे आना होगा तथा उन्हें खुद को तथा अपने परिवार को टीकाकरण का लाभ दिलवाकर उन्हें खुद को तथा अपने परिवार को कोरोना महामारी की बीमारी से बचाया जा सकता है। धनखड़ ने कहा कि कोरोना महामारी के बचाव के सभी उपायों को सरकारी हिदायतों अनुसार अपनाएं तथा साफ सफाई, स्वच्छता व बचाव सम्बन्धी उपाय अपनाकर खुद को तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सकता है। धनखड़ ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया व उनका धन्यवाद भी किया तथा स्थानीय जनता को टीकाकरण करवाने में सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जजपा नेता प्रेम सिंह धनखड़, जयप्रकाश ढुल, सत्यदेव शर्मा, सत्यदेव कौशिक, महेश, सुरेन्द्र कुमार, एम एस सैनी, नवीन अग्रवाल, अजय शर्मा, प्यारा सिंह इत्यादि सैकड़ों लोगों ने वेक्सीन का टीका लगवाकर लोगों को प्रेरित किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *