वैदिक बाल निकेतन ने दी संस्कारों की पाठशाला

0
2082
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : वैदिक बाल निकेतन स्कूल, गांव छांयसा ने स्कूली बच्चों को सैक्टर-12 स्थित टाऊन पार्क में आऊटिंग कराई और बच्चों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन बिरेन्द्र आर्य ने बच्चों को खेलों के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है। इसलिए हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की तरफ भी ध्यान देनान चाहिए। उन्होंने बच्चों को संतुलित आहार के साथ-साथ उच्च संस्कार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया ताकि समाज में बच्चे अपनी अच्छी पहचान बना सकें। स्कूली बच्चों को टाऊन पार्क में सर्कस, झूलों के साथ-साथ दौड़ भी लगवाई।

इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा ने स्कूल के बच्चों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए भी प्रेरित किया और कहा कि समाज में बेटियों का महत्वपूर्ण योगदान है। आज हरियाणा की मानुषि छिल्लर ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता कपिल कौशिक ने बच्चों को मानवता का संदेश दिया और कहा कि वैदिक बाल निकेतन स्कूल ग्रामीण आंचल के बच्चों को संस्कारवान बनाने का प्रयास कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here