Faridabad News, 18 March 2019 : ओल्ड फरीदाबाद बाढ़ मोहल्ला बाल्मीकि बस्ती स्थित बाल्मीकि धर्मशाला मंदिर समिति के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक मदन लुहेरा की अघ्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से वाल्मीकि समाज के गणामान्य लोगों जिनमें मुख्य रूप से मुकेश लीडर, ज्ञानदास, जगदीश, शिवकुमार पारखी, श्याम लाल,नरेश, दानसिंह, नैन सिंह, किरपाल सिंह, हरिकिशन, अमन बाबा, गौरव,आकाश और मोहित द्वारा विनोद उज्जैनवाल को वाल्मीकि समाज एवं मंदिर समिति का अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष बनाए जाने पर विनोद उज्जैनवाल ने समाज के सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाएगें और बाल्मीकि समाज के उद्वार के लिए दिन रात काम करेगें। उन्होनें कहा कि वे बाल्मीकि समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत करेगें और सभी को साथ लेकर चलेगें।