वैनी स्पोर्ट्स क्लब इलेवन ने वर्षा क्रिकेट अकादमी को 10 विकेट से हराया

0
715
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर -17 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच वैनी स्पोर्ट्स क्लब इलेवन और वर्षा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । यह मुकाबला कृष्णा क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 35 – 35 ओवर का था और यह मैच वैनी स्पोर्ट्स क्लब इलेवन ने वर्षा क्रिकेट अकादमी को 10 विकेट से हराया । वैनी स्पोर्ट्स क्लब इलेवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया । वर्षा क्रिकेट अकादमी टीम की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 16 ओवर में 10 विकेट पर 55 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए अमित ने 9 रन , आदित्य ने 8 रन बनाए | वैनी स्पोर्ट्स क्लब इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए मयंक भारद्धाज और आशीष बाम्बी ने 3 – 3 विकेट ली , अनिल ने 2 विकेट , रिज़वान खान ने 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वैनी स्पोर्ट्स क्लब इलेवन ने 4.3 ओवर में बिना विकेट गवाए 58 रन बनाकर जीत हासिल की । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कृष्णा ने 25 रन , मुनीश खान ने 24 रन बनाए । वर्षा क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए कोई भी विकेट नहीं लिया I इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मयंक भारद्धाज को दिया गया ( वैनी स्पोर्ट्स क्लब इलेवन से )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here