हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभा यात्रा

0
1625
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आज हनुमान जन्मोत्सव पर प्राचीन हनुमान मंदिर बसंतपुर में बजरंगी युवा दल द्वारा निकाली विशाल शोभा यात्रा को वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद अवाना,रीता अवाना पूर्व भाजपा प्रत्याशी वार्ड-25 ने भगवा झड़ा दिखाकर रवाना किया। इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए जो जय श्री राम, जय बजरंग बली के धार्मिक नारे लगाते हुए बसंतपुर से पल्ला होते हुए वार्ड 23,24 व 25 के विभिन्न कालोनियों से निकले। इस मौके पर विनोद अवाना ने कहा कि हनुमान जी के बारह नाम का स्मरण करने से ना सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है। बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमान जी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं उन्होनें कहा कि जयंती के दिन हनुमानजी की उपासना व चोला चढ़ाने से शुभ ऊर्जा-शक्ति मिलती है। इस अवसर पर अन्नी बैंसला और उनकी टीम,कर्नल आर्य,राजसिंह,मुकेश सिसोदिया,विकास लोहिया,चन्दन गुप्ता,विनय पांडे व राजेन्द्र बैंसला सहित कई युवा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here