February 19, 2025

एनएचपीसी द्वारा वसंत उत्सव 2022 का आयोजन

0
201
Spread the love

Faridabad News, 13 March 2022 : भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी, एनएचपीसी द्वारा 13 मार्च, 2022 को एनएचपीसी आवासीय परिसर, सूरजकुंड, फरीदाबाद में बड़े उत्साह और उमंग के साथ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ‘वसंत उत्सव 2022’ का आयोजन किया गया। श्री ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी ने श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), श्री ए.के. श्रीवास्तव, सीवीओ, एनएचपीसी एवं एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और उनके परिवारों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया । श्रीमती सुधा सिंह, अध्यक्षा, एनएचपीसी महिला कल्याण संघ और संघ की अन्य सदस्याएं भी इस अवसर पर उपस्थित थीं ।

वसंत आगमन का स्वागत करने और भारतीय संस्कृति की समृद्धता और विविधता को प्रदर्शित करने के लिए वसंत उत्सव मनाया गया । विभिन्न राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेश जैसे जम्मू व कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, उत्तराखंड, असम आदि की स्थानीय हस्तशिल्प, ड्रेस सामग्री, खाद्य व्यंजनों, आदि को बढ़ावा देने वाले एनएचपीसी पावर स्टेशनों / परियोजनाओं और एनएचपीसी महिला कल्याण संघ द्वारा मेले में कई स्टॉल लगाए गए । इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध भारतीय लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति, सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र, नई दिल्ली के कलाकारों द्वारा पारंपरिक भारतीय नृत्य और जादूगर इशामुदीन खान का जादू जिसने उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर एनएचपीसी कार्मिकों द्वारा एक पुष्प प्रदर्शिनी का भी आयोजन किया गया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *