Faridabad News, 17 July 2020 : जिन लोगों ने वीनस कंपनी के लिए अपना खून बहाया अपने अंग कटवाए आज कंपनी कह रही है कि उन लोगों ने कभी वीनस में काम ही नहीं किया। दरअसल कंपनी के प्रबंधक सफेद झूठ बोल रहे हैं। यह कहना था एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा का । श्री शर्मा कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में सेक्टर – 58 में जेसीबी कंपनी के गेट पर आयोजित किए गए राम कथा पाठ में शुक्रवार को बोल रहे थे। श्री शर्मा ने कहा कि कंपनी प्रबंधकों को प्रभु श्री राम से डरने की जरूरत है। ऐसा सफेद झूठ बोल कर कंपनी प्रबंधन पाप के भागी बन रहे हैं।
गौरतलब है कि लॉक डाउन का बहाना कर 62 कर्मचारियों को निकाल देने वाली कंपनी वीनस ने श्रम विभाग को दी अपनी सफाई में कहा है कि ये कर्मचारी उनके यहां काम ही नहीं करते थे। जबकि वास्तविकता यह है कि छंटनी किए गए ये कर्मचारी पिछले 10-15 सालों से इस कंपनी में काम कर रहे हैं और 23 कर्मचारी तो इस फैक्ट्री में काम करने के दौरान अपने अंग भी गंवा बैठे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि अब श्रम विभाग को कंपनी से बाकायदा हलफनामा लेकर इस मामले की जांच करनी चाहिए साथ ही इन 62 लोगों की मनोचिकित्सक से जांच भी करवानी चाहिए कि कहीं ये लोग पागल तो नहीं हैं जो बिना उस कंपनी के कर्मचारी होते हुए उस कंपनी में सालों से जाते रहे और कंपनी में मशीनों से अपने अंग कटवाते रहे। श्री शर्मा ने कहा कि श्रम विभाग गहनता से जांच करे और दूध का दूध और पानी का पानी करे। श्री शर्मा ने कहा कि वह इन कर्मचारियों के हक के लिए अपनी अंतिम श्वास तक भी संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर महिपाल चौधरी, देवेंद्र शर्मा,राजू सिंह, ओंकार सारण, संदीप कुमार,रानीष सूद,सतीश चोपड़ा, राजकुमार कौशिक आदि उपस्थित रहे।