ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में माँ के महत्त्व को दर्शाते हुए बहुत मनमोहक प्रस्तुतिकरण

0
1310
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 08 Dec 2018 : ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में 08.12.2018 को कक्षा पाँचवी के छात्र-छात्राओं द्वारा माँ के महत्त्व को दर्शाते हुए बहुत मनमोहक प्रस्तुतिकरण ; माताओं को सम्मानद्ध प्रस्तुत किया गया। जिसमें कक्षा पाँच के सभी वर्गों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आरम्भ शिव स्तुति से किया गया। सभी अभिभावकों व अतिथियों का स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें नृत्य, गीत व नाटिका द्वारा माँ की महिमा का बहुत सुन्दर  ढंग से मंचन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋचा पुरी जी ने जीवन में माँ की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बहुत सुन्दर शब्दों में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, श्माँ हर व्यक्ति की प्रथम गुरू होती है, वही सबसे पहले बच्चे को सही-गलत की पहचान कराती है। विद्यार्थियों को विगत वर्ष के लिए पुरस्कार वितरित करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन बहुत हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here