Faridabad News, 25 Sep 2018 : एनएच-2 स्थित ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम के बुजुर्गो ने आज गरीबो और किसानों के मसीहा पूर्व उप-प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल जी की 105वीं जयंती पर सेक्टर 12 स्थित टाऊन पार्क में बनी उनकी विशाल प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रृद्वांजलि दी। इस मौके पर सभी बुजुर्गो ने ताऊ दवीलाल जिन्दाबाद,ताऊ देवीलाल अमर रहे के नारे लगाकर अपने प्यार को उनके प्रति समर्पित किया। इस अवसर पर बुजुर्गो ने कहा कि ताऊ दवीलाल जैसे मसीहा और उनके द्वारा भेजे गए दूत आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज के कारण ही आज उन्हें छत और रोटी-पानी नसीब हो रहा है। उन्होनें कहा कि ताऊ देवीलाल महान नेता के साथ साथ सच्चे इंसान भी थे जो किसी भी गरीब और वृद्व का दुख दर्द नहीं देख सकते थे। यही कारण था कि उन्होनें अपने जीवनकाल में वृद्वों को ध्यान रखते हुए जगह जगह वृद्व आश्रम खुलवाए जिसमें आज भी काफी संख्या मेें वृद्व जीवन यापन कर रहे है। इस मौके पर आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज ने कहा कि ताऊ देवीलाल ने ताऊम वृर्द्वो, किसानों और गरीबों की भलाई के लिए काम किया। उन्होनें कहा ताऊ देवीलाल जी द्वारा शुरू की गई वृद्वावस्था पेंशन योजना आज वृद्वों के लिए जीवन का साधन बनी हुई है जिसके लिए वृद्व आज भी उन्हे दुआएं देते है। कृष्णलाल बजाज ने कहा कि चौधरी देवी लाल का महज नाम-मात्र लेने से ही हज़ारों की संख्या में बुजुर्ग एवं नौजवान उद्वेलित हो उठते हैं। उन्होंने आजीवन किसान, मुजारों, ग़रीब एवं सर्वहारा वर्ग के लोगों के लिए लड़ाई लड़ी और कभी भी पराजित नहीं हुए।