Faridabad News, 28 Dec 2020 : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने ‘स्टार्ट-अप्स फॉर न्यू इंडिया’ नामक एक पुस्तक का विमोचन किया, जिसे स्टार्ट-अप पर शोध कर रहे शोधार्थी मोहन कुमार द्वारा लिखा गया है। कुल 82 पृष्ठों की पुस्तक में प्रौद्योगिकी पर आधारित 10 अभिनव स्टार्ट-अप के बारे में जानकारी दी गई है जोकि भविष्य के स्टार्ट-अप बन सकते हैं।
स्टार्ट-अप्स को लेकर पुस्तक लिखने के लिए मोहन कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि स्टार्ट-अप इंडिया भारत सरकार की प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है, जिसका उद्देश्य युवाओं में उद्यमशीलता की भावना पैदा करना और एक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना है जोकि युवाओं को उद्यमशील बनने के लिए तैयार करे। इसी मिशन के अंतर्गत जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की स्टार्ट-अप को लेकर अभिनव विचारों का समर्थन करने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अपनी स्टार्ट-अप नीति लागू की है और विश्वविद्यालय में टेक्नोलाॅजी बिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की है।
मोहन कुमार जोकि वित्त एवं कराधान में 15 वर्षों से अधिक का कॉर्पोरेट अनुभव रखते है, ने बताया कि यह पुस्तक स्टार्ट-अप की शुरूआत करने के इच्छुक युवाओं को अपने स्टार्ट-अप सही दिशा देने तथा इससे संबंधित चुनौतियों से अवगत करवाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि एक अच्छे इनोवेटिव आइडिया का कोई औचित्य नहीं, यदि इसे संबंधित क्षेत्र के सही व्यक्ति तक न पहुंचे।
मोहन कुमार की यह दूसरी पुस्तक है क्योंकि पहले उन्होंने मार्केटिंग पर एक किताब लिखी है। उनके अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पत्रिकाओं में कई शोध पत्र भी प्रकाशित हैं।
इस अवसर पर प्लेसमेंट एलुमनाई एवं कॉर्पोरेट मामलों डीन प्रो. विक्रम सिंह, इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री संजीव शर्मा, बालाजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के निदेशक श्री जगदीश चैधरी और श्री राकेश त्यागी भी उपस्थित थे।