भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने किया चौ. कृष्णपाल गुर्जर का जोरदार स्वागत

0
1812
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 April 2019 : भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी चौ.कृष्णपाल गुर्जर का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बडखल विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा,वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी त्रिखा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र भड़ाना, चौ.धर्मबीर, चौ.धीरज सरपंच,चौ.जिले सिंह, चौ.ज्ञानचन्द, चौ.करतार सिंह,चौ.भागेराम, चौ.रामी, चौ.बाबू, चौ.जगत फागना, मास्टर तुरमलजी, चौ.कठनी हवलदार, चौ.प्रवीण चौधरी, चौ.जसबीर भाटी, चौ.वेद नंबरदार, पार्षद मनोज नासवा, मनजीत अधाना, संदीप भड़ाना, केशू भण्डारी मौजूद थे। ग्रामीणें को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल के भ्रष्ट तंत्र को समाप्त कर देश को नई चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाने के मार्ग को प्रशस्त किया है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री ने हर मोर्च पर सफलता अर्जित की है और पूरी दुनिया में भारत की साख बढ़ाई है और भारत के इतिहास में पहली केंद्र में ऐसी सरकार बनी है, जिसके दामन पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है। उन्होंने कहा कि आमजन को नरेंद्र मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनाने के लिए फरीदाबाद सीट के साथ-साथ हरियाणा की सभी दसों लोकसभा सीटें जिताने का संकल्प लेना होगा, तभी सही मायने में सशक्त व समृद्ध भारत का सपना साकार हो पाएगा। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम जन की भावना के अनुरूप काम किया है, जहां सरकार देश की सुरक्षा में पूरी तरह से खरा साबित हुई है वहीं खाद, सिलेंडर, राशन की कालाबाजारी पूरी तरह से बंद हुई है और इसका सीधा लाभ आमजन को मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना भारत से गरीबी मिटाकर गरीबों को आत्मनिर्भर बनाना है और इसी के तहत उन्होंने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में 2022 तक हर गरीब को पक्के मकान देने का वायदा किया है। इस मौके पर विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश का समग्र विकास हुआ है और आमजन का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। इस अवसर पर प्रवीण चौधरी ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री गुर्जर ने पांच सालों में फरीदाबाद का समुचित विकास किया है यही कारण है कि आज यह जिला फिर से विकास के मामले में अव्वल बनने लगा है। उन्होंने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि अगर वह फरीदाबाद का समुचित विकास चाहते है तो कृष्णपाल गुर्जर को भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजने का कार्य करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here