Faridabad News : सार्क चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के जनरल असेंबली मेंबर एस एस बांगा ने कहा कि बदलते सामाजिक परिवेश में पर्यावरण के संवेदन शीलता जरुरी है। पौधा लगाने से पृथ्वी पर होती है हरियाली और जीवन में खुशहाली आती है. इस तरह के प्रयास से अन्य भी प्रेरित होते है. पौधा है जीवन का आधार सांसे हो न काम इसलिए अधिक संख्या पौधे लगाना जरुरी है। साथ ही जब तक या वृक्ष में तब्दील न हो जाए। इसके लिए देखभाल पुत्र और पुत्री की तरह करने की जरुरत है।
वे सेक्टर 58 में 10 हज़ार पौधा रोपण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में अपना विचार रख रहे थे। इस इंडस्ट्रियल सेक्टर में स्थानीय उद्योगपति, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन आदि के सहयोग से दस हज़ार पौधा लगाया जा रहा है। इस कड़ी प्रति दिन पौधा लगाया जा रहा है।
विक्टोरा टूल इंजीनियर्स और झाड़सेतली आरडब्लयूए की और से सेक्टर -58 में पौधारोपण अभियान के तहत विक्टोरा टूल के प्रबंध निदेशक एस. एस बांगा आरडब्लयूए के प्रधान चरण सिंह और विक्टोरा टूल के कर्मचारियों ने बड़े स्तर पर पौधरोपण अभियान को आगे बढ़ाया। दूसरे दिन पार्क में बांगा ने पौधरोपण किया। इस मौके पर विक्टोरा टूल के निदेशक सतबीर बांगा ने भी पौधरोपण किया।
एस.एस.बांगा ने कहा की नीम, पीपल, बरगद, अमरूद, जामुन, आम, बाबुल, बेर, सीसम, सहित कई पेड़ हमने लगाने का लक्ष्या रखा है। एस एस बांगा ने कहा की आज पूरे एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। इस मौके पर एस. एस. बांगा ने पौधे लगाने में झाड़सेतली आरडब्लयूए के प्रधान चरण सिह का और उनकी टीम के सदस्यों का और विक्टोरा टूल के कर्मचारियों का धन्यवाद किया।