सामाजिक दूरी से ही कोरोना पर पाई जा सकती है विजय : मनोज अग्रवाल

0
1208
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 April 2020 : देशभर में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन में गरीबों की मदद के लिए जिले के कांग्रेसी नेताओं ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेसी नेताओं का प्रयास है कि कोई भी गरीब परिवार भूखा न सोए। इसी कड़ी में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रसी नेता मनोज अग्रवाल प्रतिदिन क्षेत्र के 100 गरीब परिवारों को राशन वितरित कर रहे है। वह पिछले कई दिनों से इस मुहिम पर काम कर रहे है और गरीब, दिहाड़ीदार मजदूर व जरूरतमंद लोगों को 15-15 दिन का राशन दे रहे है ताकि वह इस संकट के दौर में भरपेट भोजन खा सके। मनोज अग्रवाल ने कहा कि आज हमारा देश कोरोना वायरस रूपी एक वैश्विक महामारी से निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। विपदा की इस घड़ी में हमें एकजुटता से एक- दूसरे की मदद करनी होगी, तभी हम इस कोरोना पर विजय हासिल कर पाएंगे। मनोज अग्रवाल ने कहा की जब से देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा हुई है तभी से कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के आह्वान पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी सैलजा, नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निर्देशानुसार उनकी टीम गरीबों एवं जरूरतमंदों को राशन व भोजन उपलब्ध करवा रही है।

उन्होंने बताया की इसी कड़ी में हमने प्रतिदिन 100 गरीब परिवारों को 15 दिनों का राशन देने की अपनी मुहिम को जारी रखा है और उनका यह लक्ष्य है की बल्लभगढ़ में कोई भी अभावग्रस्त व्यक्ति भूखा ना सोए। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में ऐसे कई इलाके हैं जहां पर जनता के पास दो वक्त की रोटी तक का प्रबंध नहीं है। इस समस्या से निपटने के लिए हमारी टीम ने अपने संसाधनों के माध्यम से हर जरूरतमंद तक अन्न पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा सरकार ने इन गरीबों के लिए जितनी भी घोषणाएं की हैं, वो सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित हैं। जमीनी स्तर पर हालात बेहद खराब हैं। कुछ अधिकारियों की लचर कार्यशैली के चलते गरीब व जरूरतमंदों तक खाने का सामान नहीं पहुंच पा रहा। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस महामारी से पर विजय पाने का एक ही सूत्र है और वो है सावधानी, सतर्कता और जागरूकता। हमें सोशल डिस्टैनसिंग का सख्ती से पालन करना होगा, इसके साथ ही सरकार को संवेदनशील हो कर कई कदम उठाने चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाए की राशन और जरूरी सामानों की आपूर्ति निरंतर जारी रहेगी। प्रदेश के हर गली- मोहल्ले को सैनिटाइज किया जाए ताकि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here