Faridabad News, 04 April 2020 : कांग्रेस कमेटी और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निर्देशानुसार कोरोना वायरस को लेकर देश में चल रहे 21 दिन के लॉक डाऊन के दौरान गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अब कांग्रेसियों ने मोर्चा संभाल लिया है। इसी कड़ी में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला क्षेत्र की कृष्णा कालोनी, पटेल नगर, एसी नगर, गढी मोहल्ला, बसेलवा कालोनी, न्यू भारत कालोनी, भारत कालोनी, हनुमान नगर, वजीरपुर रोड, संत नगर, प्रेम नगर आदि में जाकर खाने के 2 हजार पैकेट लोगों को वितरित किए और उन्हें विश्वास दिलाया कि इस संकट के दौर में वह हर समय उनके सेवा में समर्पित रहेंगे। श्री सिंगला पिछले करीब एक सप्ताह से स्लम बस्तियों, कालोनियों मेें जाकर गरीब जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री एवं भोजन उपलब्ध करवा रहे है। श्री सिंगला सुबह ही नहीं बल्कि रात के समय भी लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार खाने पीने की वस्तुएं मुहैया करवा रहे है। फरीदाबाद क्षेत्र में श्री सिंगला को जैसे ही पता लगता है कि किसी भी गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को खाने-पीने के सामान की किल्लत है, वह तुरंत अपनी टीम के साथ वहां पहुंचकर उसे मदद देते है। लखन सिंगला स्वयं इस नेक कार्य में अपना योगदान देते है और खाने-पीने के पैकेटों को बनवाने के लिए उन्होंने अपनी पूरी टीम तैयार कर रखी है। श्री सिंगला का कहना है कि विपदा के इस घड़ी में हम सभी को ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉक डाऊन की सबसे ज्यादा मार गरीब व दिहाड़ीदार मजदूरों पर पड़ी है इसलिए हम सभी को उनकी मदद के लिए प्रयास करने चाहिए ताकि यह बुरा समय जल्द गुजर जाए और उनका हौंसला मजबूत रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना पर विजय पाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, अपने हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह धोएं और घर पर ही अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रोहित सिंगला, विजय कुमार, आकाश सैनी, नितिन सिंगला, ओमपाल सिंह, मोनू कुमार, कर्मबीर खटाना, मोहन, गुड्डू कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।