विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस-डे

0
1165
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर-3 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस-डे धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव, डायरेक्टर सुनीता यादव, प्रधानाचार्य ज्योति चौधरी उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रभु यशु के नाटक मंचन के साथ हुई जिसे देख सभी भाव-विभोर हो गए।

इसके बाद छात्रों द्वारा ‘जिंगल बेल्स’ पर डांस प्रस्तुत किया गया। वही, प्राइमरी विंग के छात्रों ने ‘आई एम बार्बी गर्ल’ पर शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा ग्रेड-1 के छात्रों ने “नाचो ख़ुशी से आज” और ग्रेड-2, 3 के छात्रों ने “मसीह आया जमीं पर” की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रधानाचार्य ज्योति चौधरी ने सभी छात्रों को क्रिसमस का महत्व बताते हुए कहा कि यह पर्व हमें प्रेम की भावना सीखाता है साथ ही बुराईयों से दूर रहकर सभी को खुशियां बांटने का संदेश देता है। उन्होंने बच्चों को प्रभु ईसा मसीह द्वारा दिखाए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी।

स्कूल की डायरेक्टर सुनीता यादव ने कहा कि हमें सभी धर्मो का आदर करना चाहिए। क्योकि सभी धर्म हमें आपस में मिलजुल कर प्रेम और भाईचारे से साथ रहना सिखाते है। इसलिए हमें उनके त्योहारों को भी मिलकर सद्भाव के साथ मानना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here