February 24, 2025

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के स्टॉल पर दर्शकों का उत्साह देखने को मिला

0
9903
Spread the love

Faridabad News, 05 Feb 2020 : 34 वां सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आज चौथा दिन था। मेले के चौथे दिन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् के द्वारा लगाई गई स्टॉल पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की स्टॉल पर बच्चों वह महिलाओं के कौशल की कारीगिरी देखने को मिली। जिन सामान को हम अक्सर व्यर्थ समझ कर फेंक देते हैं उसी सामान से बच्चों व महिलाओं के द्वारा सुंदर सुंदर व मनमोहक सामग्री बनाई गई है। यह सामग्री जिला नूंह, पलवल व झज्जर के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चे व महिलाओं के द्वारा निर्मित की गई है।

आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख रामेश्वर, हरियाणा प्रांत के प्रांत प्रचारक विजय, प्रांत के शारीरिक प्रमुख हेमराज हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन संदीप जोशी इत्यादि गणमान्य लोगों ने स्टॉल पर आकर स्टॉल का निरीक्षण किया वह बच्चों में महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की। हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन संदीप जोशी ने कहा कि आज जहां मशीनों के द्वारा तरह-तरह के उत्पाद बनाए जाते हैं उनसे कहीं सुंदर महिलाओं व बच्चों के द्वारा हाथ से की गई कारीगरी बहुत ही सराहनीय है। जोशी ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा लगाई गई यह स्टॉल मेले की रौनक को बनाने में अच्छा खासा योगदान निभा रही है। सूरजकुंड में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के नोडल अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि राज्य बाल कल्याण परिषद महिला एवं बाल विकास को लेकर बेहतर तरीके से काम कर रही है। इसी उद्देश्य के चलते यहां महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की स्टाल लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि धीरे धीरे लोगों का इन उत्पादों की तरफ रुझान बढ़ रहा है और साथ ही उम्मीद जताई कि परिषद की ओर से लगाए गए स्टॉल महिलाओं के स्वावलंबन के नजरिए से उपयोगी साबित होंगे। साथ ही बताया कि परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढोल के दिशा निर्देश व अथक प्रयास से परिषद दूसरी बार मेले में स्टाल लगा रहे हैं। इस मौके पर सुंदरलाल खत्री जिला बाल कल्याण अधिकारी, फरीदाबाद, रामेश्वर रावत, रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह, आशा, कीर्ति, रजिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *