Faridabad News : भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी,एनएचपीसी लिमिटेडने निगम मुख्यालय, फरीदाबाद और अपने विभिन्न पावर स्टेशनों / परियोजनाओं / क्षेत्रीय कार्यालयों और फील्ड यूनिटों में ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत’ थीम के साथ 31 अक्टूबर से 6 नवंबर 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 काशुभारंभ किया ।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर भारत के माननीय राष्ट्रपति, भारत के माननीय प्रधान मंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के संदेशों को पढ़ने के साथकार्यक्रम काशुभारंभ किया गया।श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी ने निगम मुख्यालय, फरीदाबाद तथा एनएचपीसी के विभिन्न लोकेशनों के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को ऑनलाइन के माध्यम से “सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा ” की शपथ दिलाई।इस अवसर पर बोलते हुए, श्री गोयल ने सभी कार्मिकों से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों का अनुपालन करने की अपील की।उन्होंने सभी कार्मिकों से पूरी ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करने को कहा जिससे एनएचपीसी और पूरादेश लाभान्वित होगा।
उद्घाटन समारोह के दौरान, श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की। एनएचपीसी,निगम मुख्यालय के साथ-साथ सभी कार्यस्थलों में भी अपने कार्मिकों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत’थीम पर प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, निबंध लेखन, कविता प्रतियोगिता आदि जैसी गतिविधियों का आयोजन करेगा।